शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Aadhaar card bank transaction
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 जुलाई 2019 (07:00 IST)

Aadhaar card को लेकर बैंक लेन-देन में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में सरकार

Aadhaar card को लेकर बैंक लेन-देन में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में सरकार - Aadhaar card bank transaction
अभी तक आप तक आप अगर बैंक से एक निर्धारित राशि से ज्यादा पैसा निकालते थे तो आपको इसके लिए पैन देना होता है, लेकिन अब इसके लिए आपको आधार की आवश्यकता भी पड़ सकती है। अर्थव्यस्था में करेंसी के ज्यादा प्रवाह पर लगाम लगाने के लिए सरकार पैन के साथ Aadhaar Card को भी प्रमाणित करने की योजना बना रही है।
 
फाइनेंस बिल में प्रस्तावित बदलावों के अंतर्गत यह बदलाव भी ज्यादा पैसों के लेन-देन में किया जा सकता है। खबरों के मुताबिक इस नियम को विदेशी करेंसी खरीदने पर भी इसे लगाया जा सकता है।

अभी तक बड़े लेन-देनों में पैन देना आवश्यक था, लेकिन अब Aadhaar देना भी अनिवार्य हो सकता है। इसके अतिरिक्त किसी निश्चित मूल्य के प्रॉपर्टी लेन-देन के मामले में Aadhaar या पैन की जानकारी देना अनिवार्य नहीं होगा बल्कि प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन के समय Aadhaar के प्रमाणीकरण की जरूरत होगी। 
 
इसके तहत केवल ऐसे लोग को ट्रैक किया जाएगा, जो निश्चित मूल्य से अधिक का ट्रांजेक्शन करते हैं। बायोमीट्रिक टूल्स या फिर ओटीपी का प्रयोग करके Aadhaar प्रमाणीकरण को अनिवार्य करने से 10 से 25 लाख तक के डिपॉजिट या निकासी का पता लगाया जा सकता है। सरकार को ऐसा कदम उठाने की इसलिए आवश्यकता पड़ रही है, क्योंकि कुछ जमाकर्ता फर्जी पैन नंबर का इस्तेमाल करते हैं जिससे उनके लेन-देन को ट्रैक नहीं किया जा पाता।
ये भी पढ़ें
कर्नाटक : पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात के बाद ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे येदियुरप्पा