• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. लर्निंग जोन
  4. How to link your Aadhaar with voter ID card
Written By

Voter ID को Aadhaar Card से लिंक करने का सबसे आसान तरीका

3 तरीकों से करवा सकते हैं लिंक

Voter ID को Aadhaar Card से लिंक करने का सबसे आसान तरीका - How to link your Aadhaar with voter ID card
मोदी सरकार ने वोटर आईडी कार्ड (Voter ID) को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जोड़ने का विधेयक पास कर कर दिया है। इससे चुनाव में होने वाली धांधली खत्म होगी। अगर आपने अभी तक अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया तो आप आसानी से इस प्रक्रिया से उसे लिंक करवा सकते हैं-
 
बूथ लेवल ऑफिसर के माध्यम से ऐसे लिंक करें आधार कार्ड-वोटर ID
  1. अपने नजदीकी बूथ लेवल के ऑफिस से संपर्क करें और लिंकिंग के लिए आवेदन लें।
  2. आवेदन पत्र भरें और बूथ लेवल के अधिकारी के पास में जमा करें। 
  3. फार्म में भरी गई सारी जानकारी को वेरिफाई किया जाएगा और फिर बूथ ऑफिसर एडिशनल वेरिफिकेशन के लिए आपके लोकेशन पर आएगा।
  4. एक बार वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आधार और Voter ID को लिंक करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
घर बैठे ऐसे कर करवा सकते हैं लिंक 
नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल के जरिए ऐसे करें आधार को वोटर ID से लिंक
 
  1.  आधिकारिक पोर्टल voterportal.eci.gov.in पर जाएं।
  2.  मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और वोटर आईडी नंबर का इस्तेमाल करके लॉग इन करें।
  3.  अपना राज्य, जिला और पर्सनल जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि और पिता का नाम दर्ज करें।
  4. स्क्रीन पर दिखाए गए ‘फीड आधार नंबर’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. अपने आधार कार्ड, आधार नंबर, Voter ID नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और रजिस्टर्ड ई-मेल पते में नाम जोड़ें।
  6.  ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें। 
  7. यह प्रोसेस पूरी होने के बाद दोनों आईडी को जोड़ दिया जाएगा। 
 
SMS से भी करवा सकते हैं लिंक 
  1. अपने फोन पर SMS ऐप ओपन करें
  2. इस फॉर्मेट में मैसेज टाइप करें  <वोटर आईडी नंबर> <आधार नंबर>
  3. 166 या 51969 नंबर पर एसएमएस भेजें और आधार और वोटर आईडी को लिंक करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।