गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. लर्निंग जोन
  4. features of browser extension
Written By

क्या है Browser Extension? जानिए इसके ख़ास फीचर

क्या है Browser Extension? जानिए इसके ख़ास फीचर - features of browser extension
browser explorer 
 
- ईशु शर्मा 
 
आज के समय में कई तरह के इंटरनेट ब्राउज़र (internet browser) मौजूद हैं जो आपको कंटेंट सर्च करने के लिए बेहतरीन स्पीड प्रदान करते हैं, पर इस 5G के दौर में ब्राउज़र एक्सटेंशन (browser extension) का ट्रेंड काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और अक्सर आपने भी सोचा होगा कि आखिर ब्राउज़र एक्सटेंशन क्या है? 
तो चलिए जानते हैं ब्राउज़र एक्सटेंशन के बारे में...
 
क्या होता है ब्राउज़र एक्सटेंशन : 
 
इंटरनेट ब्राउज़र में कई तरह के फीचर होते हैं जिन्हे आप अपने-अपने इंटरेस्ट के अनुसार बदल सकते हैं व आप कंटेंट भी अपने इंटरेस्ट के अनुसार चुन सकते हैं। इसके साथ ही डार्क मोड (dark mode), मौसम की रिपोर्ट, एड ब्लॉकिंग (ad-blocking) जैसे कई फीचर ब्राउज़र एक्सटेंशन आपको प्रदान करता है। 
 
इस तकनीक को HTML, CSS और Javacript द्वारा बनाया जाता है। आप इन्हें फ्री में इनस्टॉल (install) कर सकते हैं। साथ ही इंटरनेट ब्राउज़र पर कई तरह के इंटरनेट एक्सटेंशन (internet extension) मौजूद हैं जैसे फ़ायरफ़ॉक्स (firefox), माइक्रोसॉफ्ट बिंग (Microsoft bing), गूगल क्रोम (google chrome), आदि। ब्राउज़र एक्सटेंशन आपको कई तरह के ब्राउज़र एक्स्प्लोरर (browser explorer) भी प्रदान करता है। 
 
क्या हैं ब्राउज़र एक्सटेंशन के ख़ास फीचर?
 
- ब्राउज़र एक्सटेंशन वेबसाइट द्वारा दिए गए ad को ब्लॉक करता है जिसकी मदद से आपको फ़िज़ूल विज्ञापन और उनके नोटिफिकेशन से बचाया जाता है।
 
- ब्राउज़र एक्सटेंशन आपको सुरक्षित वेबसाइट प्रदान करता है यानि इसमें HTTPS को देखा जाता है।
 
- इन एक्सटेंशन की मदद से आप इंटरनेट पर बिताने वाले समय को निर्धारित कर सकते हैं यानी टाइम लिमिट सेट कर सकते हैं।
 
- आप किसी भी वेबपेज के कंटेंट को हाईलाइट कर दूसरी वेबसाइट पर शेयर कर सकते हैं।
 
- इसके साथ ही ब्राउज़र एक्सटेंशन आपको कई तरह के गेम प्रदान करता है जिन्हें आप बिना डाउनलोड किए ऑनलाइन खेल सकते हैं।
 
- आप ब्राउज़र एक्सटेंशन के ज़रिए QR Code  भी बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें
राजनाथ बोले, भारत ने 2022-23 में 15,920 करोड़ रुपए का किया रक्षा निर्यात