• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Volcanoes
Written By
Last Updated : रविवार, 13 मई 2018 (09:55 IST)

कीथ ब्रुक ने देखा, कैसे फटता है ज्वालामुखी

कीथ ब्रुक ने देखा, कैसे फटता है ज्वालामुखी - Volcanoes
होनोलुलु। 6 मई को हवाई आईलैंड्‍स के बिग आईलैंड के लीलानी एस्टेट्‍स स्थि‍त घर के मालिक कीथ ब्रुक जब अपने आवास पर लौटे तो उन्होंने घर के पिछवाड़े में चौरस धरती से लावा के फव्वारों को तेजी से आसमान के ऊपर जाते देखा और वे कुदरत की इस विनाशलीला को देखकर आश्चर्यचकित बिना नहीं रहे। तुरंत ही उन्होंने प्रकृति की इस विनाशलीला को कैमरे में कैद कर लिया और इसकी फिल्म को कई साइट्‍स पर शेयर किया। उन्होंने देखा कि यह लावा एक बड़ी दरार में से निकल रहा था।
 
 
उल्लेखनीय है कि 4 मई को जब 6.9 की तीव्रता का भूकंप आया था तो इसके बाद किलाउवा ज्वालामुखी फट पड़ा था। इसके बाद 6 मई को लीलानी एस्टेट्स के पड़ोस में दरारों से कई फव्वारे फूट पड़े थे। बाद में हवाई काउंटी की सिविल डिफेंस एजेंसी ने रिपोर्ट की थी कि 7 मई को लीलानी क्षेत्र में 12 बड़ी-बड़ी दरारें दिखाई देने लगी थीं। ब्रुक ने स्टोरीफुल को बताया कि भूकंप और ज्वालामुखी के फटने के बाद उन्होंने अपने पड़ोस के चौरस मैदान पर नए-नए पहाड़ और ऊंचे स्थान देखे।
 
जब उनके घर के पीछे लावा उफान मार रहा था तो यह सब उन्होंने अपने कैमरे पर रिकॉर्ड कर लिया था। ब्रुक का घर उन 35 घरों में से एक था जिनके पास किलाउवा नाम का ज्वालामुखी फटा था। जब वह घर से अपना सामान लेने आए तो उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था और तब उनके शब्दों को सुना गया कि 'ये मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता। मैं इसे लाइव देख रहा हूं और मैं सुरक्षित हूं, क्योंकि हवा दूसरी तरफ चल रही है। मैं सूखी जगह पर खड़ा हूं।'
 
ज्वालामुखी फटने की बजह से 1,700 घरों को खाली करा दिया गया था और हालांकि इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई लेकिन कुदरत का यह रौद्र रूप जिसने भी देखा उसने महसूस किया कि प्रकृति किस हद तक विध्वंसक हो सकती है?
ये भी पढ़ें
कर्नाटक में कांटे की टक्कर, क्या कांग्रेस को मिलेगा जदएस का समर्थन