बुधवार, 25 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ultramodern weapons
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 नवंबर 2017 (18:18 IST)

एक मिनट में 16 लाख गोलियां दागने वाली गन

एक मिनट में 16 लाख गोलियां दागने वाली गन - ultramodern weapons
नई दिल्ली। दुनिया भर के देश ऐसे हथियारों पर रिसर्च कर रहे हैं जो कि ज्यादा असरदार हों और जिससे सैनिकों की जान को कम से कम खतरा हो। यूएस नेवी, इसराइल और ऑस्ट्रेलिया ऐसे देश हैं जिन्होंने इस दिशा में बड़ी
कामयाबी भी हासिल की है। XM29 राइफल और कॉर्नर शॉट जैसी बंदूक इसका बढ़िया उदाहरण हैं। यहां हम
आपको ऐसी ही टॉप 5 अत्याधुनिक गन बंदूकों के बारे में जानकारी दी जा रही है जो युद्ध का भविष्य बदलने की
क्षमता रखती हैं।
 
1. XM29
यूएस नेवी ने वेपन डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत XM29 एडवांस्ड कॉम्बैट राइफल तैयार की है। फिलहाल अमेरिकी सेना बेहद उन्नत M16 राइफल का इस्तेमाल करती है। XM29 की खासियत है इसकी एक ही वक्त पर 2 जगह निशाना लगाने की क्षमता और यह राइफल किसी भी मूविंग ऑब्जेक्ट को निशाना बनाने में सबसे बेहतर मानी जा रही है। यह अपने निशाने को तो लॉक करती ही है साथ ही एक फायर उस दिशा में भी करती है जिस तरफ को ऑब्जेक्ट के मूव करने की आशंका होती है। इसी तकनीक का इस्तेमाल लेसर बॉम्बिंग के लिए भी किया जाता है। यूएस नेवी के मुताबिक आने वाले दो सालों में यह गन उपलब्ध हो जाएगी।
 
 
2. Metal Storm Sentry Gun
 
ऑस्ट्रेलिया की सेना ने इस बेहतरीन गन का प्रोटोटाइप तैयार किया है। यह एक इलेक्ट्रोनिक मशीनगन है जो प्रति मिनट 16 लाख गोलियां चलाने की क्षमता रखती है। यह सेकेंड के हर 60वें हिस्से में 180 गोलियां फायर कर सकती है। यह 360 डिग्री घूम सकती है और 24 हज़ार टारगेट्स को हिट कर सकती है। इस गन का फिलहाल सफल परीक्षण किया जा चुका है और 2020 तक यह ऑस्ट्रेलियन सेना और यूएस आर्मी को मिल जाएगी।
 
3. Corner shot
इस गन के बारे में कहा जा रहा है कि ये वन टू वन कॉम्बैट का भविष्य बदल देगी। इस गन को इसराइल में डिजाइन किया गया है और ये इस तरह से बनाई गई है कि कोने में छुपे टारगेट्स भी बिना सामने जाए हिट किए जा सकते हैं। आतंकी हमलों और होस्टेज सिचुएशन में यह गन बेहद उपयोगी मानी जा रही है। इसके प्रोटोटाइप का भी सफल परीक्षण किया जा चुका है। माना जा रहा है कि किसी भी वक्त यह इसराइल और यूएस आर्मी को इस्तेमाल के लिए दी जा सकती है।
 
4. Railgun
यह यूएस आर्मी के सबसे उन्नत हथियारों में से एक मणि मानी जाती है। यूएस नेवी ने 2008 में इसे आधिकारिक रूप से फ्लीट में शामिल कर लिया है। यह एक छोटी सी तोप है जो कि इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स के सिद्धांत पर काम करती है। यह बेहद खतरनाक है और 160 किलोमीटर तक हमला करने की क्षमता से लैस है। यह 2.4 km/sec की स्पीड से हमला करती है। इसके बेहद उन्नत मॉडल को भी तैयार कर लिया गया है जिसे यूएस आर्मी को 2020 तक दे दिया जाएगा।
 
5. XM-25
यह एक ग्रेनेड लॉन्चर है जो आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले ग्रेनेड लॉन्चर से बेहद कम वजन वाला है। इसके आलावा इसमें हर बार नया ग्रेनेड नहीं लगाना पड़ता। इसकी कैपेसिटी 25 है। यह अपने निशाने को लॉक कर सकती है और 600 मीटर तक वार भी कर सकती है। इसे साल 2010 से ही यूएस आर्मी अफगानिस्तान में इस्तेमाल कर रही है।
ये भी पढ़ें
अनोखे नाम से मिली नौकरी