• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Putin worries on Trump decision on Jerusalem
Written By
Last Modified: मास्को , शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017 (09:11 IST)

येरूशलम पर ट्रंप के फैसले से चिंतित हैं पुतिन

येरूशलम पर ट्रंप के फैसले से चिंतित हैं पुतिन - Putin worries on Trump decision on Jerusalem
मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन येरूशलम को इसराइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से बहुत चिंतित हैं। 
 
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब आर्दोआन के साथ फोन पर हुई बातचीत में पुतिन ने फलस्तीन और इसराइल के लोगों से धीरज रखने और वार्ता फिर से शुरू करने को कहा।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के इस कदम पर क्रेमलिन का कहना है कि इस तरह के कदमों से पश्चिम एशिया में शांति के संभावित रास्ते अवरूद्ध होंगे। ट्रंप की इस घोषणा ने पवित्र शहर के दर्जे पर अमेरिका की सात दशक पुरानी अस्पष्टता को खत्म कर दिया है। गौरतलब है कि इसराइल और फिलिस्तीन दोनों ही येरूशलम पर अपना दावा करते हैं।
 
इससे पहले रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि येरूशलम को इसराइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने का ट्रंप का फैसला इसराइल-फिलिस्तीन के तनावपूर्ण संबंधों को और खराब स्थिति में ले जाएगा तथा सुरक्षा के लिए और खतरा बढ़ेगा।
 
मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि वाशिंगटन में घोषित फैसले को मास्को गंभीर चिंता के साथ देखता है। बयान में आगे कहा गया है कि मास्को सभी पक्षों से संयम बरतने तथा ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचने का आह्वान करता है जिसके खतरनाक और ऐसे नतीजे हों जिन्हें नियंत्रित नहीं किया जा सके। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
एसबीआई ने किया यह बड़ा बदलाव, इन ग्राहकों पर पड़ेगा असर...