चीन में आ रहे हैं भारत से भी ज्यादा कोरोना केस, 1 दिन में 2000 से ज्यादा मामले
बीजिंग। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) की जन्मस्थली चीन में इस संक्रमण के 2 हजार 86 नए मामले सामने आए हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को बताया कि इससे एक दिन पहले यहां पर इस जानलेवा संक्रमण के 1,787 मामले सामने आए थे। खास बात यह कि चीन में संक्रमितों की संख्या भारत के दैनिक आंकड़े से ज्यादा है। हालांकि चीन में मौत के मामले सामने नहीं आए हैं।
यह पर शुक्रवार को दर्ज किए गए नए मामलों में 1,730 उत्तरपूर्वी प्रांत जिलिन में, 260 शंघाई में और 21 एक अन्य पूर्वोत्तर प्रांत हेइलोंगजियांग के हैं। इसके अलावा यह विदेशों से आए हुए 43 नए लोग भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इससे एक दिन पहले यहां पर विदेशों से आए हुए 40 को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।
यहां पर शुक्रवार को 4,307 मरीज इस महामारी से ठीक हुए। मौजूदा समय में विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे कोविड-19 के रोगियों की संख्या 27,128 है, जिसमें 58 गंभीर स्थिति में थे। यहां पर शुक्रवार को कोविड -19 से किसी की मौत की सूचना नहीं है। मरने वालों की संख्या 4,638 पर अपरिवर्तित बनी हुई है।
भारत में 1260 मामले : दूसरी ओर भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,260 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,27,035 हो गई, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 13,445 रह गई है। इसके साथ ही 83 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,264 हो गई जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई।