गुरुवार, 13 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. mission to bring back sunita williams from ISS postponed
Last Modified: गुरुवार, 13 मार्च 2025 (08:31 IST)

फिर टली ISS से सुनीता विलियम्स की वापसी, आखिरी मौके पर स्थगित हुआ नासा का वापसी मिशन

sunita williams
Sunita Williams news in hindi : पिछले 9 माह से अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर फंसीं सुनीता विलियम्स की वापसी एक बार फिर टल गई है। उनकी वापसी के लिए मिशन क्रू 10 को तकनीकी समस्या के लिए एन मौके पर रद्द कर दिया गया है।
 
नासा और स्पेसएक्स के संयुक्त मिशन क्रू-10 को बुधवार को शाम 7:48 बजे (स्थानीय समयानुसार) फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से प्रक्षेपित किया जाना था। लेकिन काउंटडाउन से लगभग 45 मिनट पहले तकनीकी समस्या के कारण लॉन्च को रद्द कर दिया गया। 
 
नासा ने एक बयान जारी कर कहा कि मिशन शुरू होने में कुछ घंटे ही बचे थे, तभी तकनीकी समस्या के कारण प्रक्षेपण को रद कर दिया गया।
 
जून 2024 में 8 दिन के लिए आईएसएस गए सु‍नीता विलियम्स और बैरी विल्मोर बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी समस्याओं के कारण वहीं फंस गए। नासा ने पहले एलान किया था कि 13 मार्च को सुनीता विलियम्स और उनके साथी को धरती पर वापस लाया जाएगा।
 
ट्रंप ने किया था वादा : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के घने बालों की सराहना की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे 2 अंतरिक्ष यात्रियों को संदेश दिया कि उन्हें जल्द धरती पर वापस लाया जाएगा।
 
ट्रंप (78) ने अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे बुच विल्मोर और विलियम्स को पृथ्वी पर वापस लाने में मदद करने के लिए व्यक्तिगत रूप से एक बचाव दल को कक्षा में भेजने की संभावना का जिक्र किया था और 8 दिन के मिशन के 9 महीने तक जारी रहने के लिए पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की आलोचना की थी। ट्रंप ने कहा कि बाइडन ने उन्हें वहीं फंसा छोड़ दिया।
 
उन्होंने कहा कि हमारे दो अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं। मैंने एलन (मस्क) से कहा कि मेरा एक काम करो। क्या तुम उन्हें बाहर निकाल कर ला सकते हो?' उन्होंने कहा ‘हां’। वह वहां जाने की तैयारी कर रहे हैं, मुझे लगता है कि दो सप्ताह में। मस्क अभी एक यान तैयार कर रहे हैं जो ऊपर जाएगा और उन्हें वहां से ले जाएगा।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Prayagraj: काठ के हथौड़े की अनूठी बारात, कद्दू फोड़कर किया कुरीतियों का विनाश