गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kim Jong Un warns authorities
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (20:28 IST)

Corona Virus : तानाशाह किम जोंग ने अधिकारियों को दी चेतावनी, वायरस देश में पहुंचा तो...

Corona Virus : तानाशाह किम जोंग ने अधिकारियों को दी चेतावनी, वायरस देश में पहुंचा तो... - Kim Jong Un warns authorities
दक्षिण कोरिया के तानाशाह‍ किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने कोरोना वायरस (Corona virus) को लेकर देश के अधिकारियों को चेतावनी दी है। किम जोंग ने कहा कि देश में कोरोना वायरस नहीं पहुंचना चाहिए अगर ये संक्रमण यहां पहुंचा तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

कोरोना वायरस देशभर में कहर मचा चुका है। किम जोंग की धमकी के बाद अब अधिकारी दिन-रात लगे हुए हैं कि देश में यह जानलेवा संक्रमण न पहुंच जाए। कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में हड़कंप मचा हुआ है।

चीन में कोरोना वायरस की वजह से 47 और लोगों की मौत हो गई है और इसके साथ ही इस प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2835 हो गई है, जबकि संक्रमण मामलों की संख्या बढ़कर 79251 तक पहुंच गई है। ईरान में कोरोना वायरस के 593 पुष्ट मामलों में से 43 व्यक्तियों की मौत हो गई है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को दुनिया के लिए भयंकर त्रासदी बताया है। दक्षिण कोरिया ने कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 813 नए मामलों की पुष्टि की और इसके साथ ही देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3150 हो गई।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में भारी बारिश, 14 विमानों के रूट बदले, जल जमाव से ठप हुआ यातायात