मैटिस ने ट्रांसजेंडरों को दी सेना में काम करने की अनुमति
वॉशिंगटन। अमेरिका के रक्षामंत्री जेम्स मैटिस ने ट्रांसजेंडर सैनिकों को सेना में सेवाएं प्रदान करने की अनुमति देने वाले एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, साथ ही वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिकी सेना में ट्रांसजंडरों पर प्रतिबंध लगाने वाले आदेश का अध्ययन कर रहे हैं।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पूर्ववर्ती बराक ओबामा के निर्णय को पलटते हुए अमेरिकी सेना में ट्रांसजेंडरों को प्रतिबंधित करने वाले ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।
मैटिस की यह घोषणा उसके करीब 1 सप्ताह बाद आई है। मैटिस ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि समिति की सिफारिशों और गृह सुरक्षामंत्री के साथ विचार-विमर्श के बाद मैं राष्ट्रपति को उनके नीति-निर्देशों को लागू करने के संबंध में अपनी मशविरा दूंगा। अंतरिम तौर पर तब तक सैनिकों के संबंध में मौजूदा नीति लागू रहेगी।
उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय को 25 अगस्त 2017 तिथि वाला 'ट्रांसजेंडर व्यक्तियों द्वारा सैन्य सेवा' शीर्षक वाला राष्ट्रपति का यह ज्ञापन प्राप्त हुआ है। मैटिस ने कहा कि पेंटागन, गृह सुरक्षा मंत्रालय के परामर्श से राष्ट्रपति की दिशा-निर्देशों को पूरा करेगा। (भाषा)