मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Gaza Fertility Clinic Attacked by Israel Israel Hamas War
Last Updated : शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (13:41 IST)

निसंतानों की आखिरी उम्‍मीद खत्‍म, इजरायली हमले में 4,000 टेस्ट ट्यूब बेबी नष्‍ट, IVF सेंटर पर गिराए थे बम

Fertility Clinic Attacked
Photo: Social media 
Gaza Fertility Clinic Attacked: एक तरफ ईरान और इजरायल के बीच बमबारी की खबरें आ रही हैं तो वहीं इजरायल और हमास के बीच पहले से जंग जारी है। इजरायल और हमास की जंग के बीच बेहद दुखद खबर आई है। दरअसल, हाल ही में इजरायल के एक हमले में गाजा के सबसे बडे आईवीएवफ सेंटर में 4,000 टेस्ट ट्यूब बेबी नष्ट होने की खबर है।

1000 से अधिक नमूने नष्ट हुए  : रॉयटर्स के मुताबिक गाजा के अल बासमा इन-वाइट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) केंद्र में हवाई बमबारी से 5 तरल नाइट्रोजन टैंक तबाह हुए थे। यह गाजा का सबसे बड़ा IVF केंद्र था। हमले से केंद्र में संग्रहित 4,000 से अधिक भ्रूण-शुक्राणु और अनिषेचित अंडे के 1,000 से अधिक नमूने नष्ट हुए थे।

1997 में स्थापित किया था : अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये भ्रूण उन सैकड़ों फिलिस्तीनी जोड़ों के लिए आखिरी उम्मीद थे जो बच्चे पैदा ना कर पाने की अक्षमता से जूझ रहे हैं। इस क्लीनिक को बहेलिद्दीन गलयानी ने 1997 में स्थापित किया था। उन्होंने रॉयटर्स को बताया कि 1997 में केंद्र की स्थापना की थी और इसकी तबाही से उनका दिल पूरी तरह से टूट गया है। गलयानी ने कहा कि कम से कम आधे माता-पिता, जिनके पास अब बच्चे पैदा करने की क्षमता नहीं बची है, उन्हें अब बच्चे पैदा करने का दूसरा मौका नहीं मिलेगा।

इजरायल ने किया इनकार : इजरायल का कहना है कि उन्होंने किसी भी ऐसे केंद्र को निशाना नहीं बनाया, बल्कि हमास के लड़ाकों ने चिकित्सीय केंद्रों में छिपने की कोशिश की थी। बता दें कि हमास ने 7 दिसंबर, 2023 को इजरायल पर हमला कर 1,200 से अधिक लोगों को मारा था। जवाब में इजरायली हमले में करीब 33,000 फिलीस्तीनी मारे गए।
Edited by: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
live : पहले चरण में वोटिंग का उत्साह, दोपहर 1 बजे तक कहां-कितना मतदान?