ईरान ने कहा, इजराइली हमले की कोशिश नाकाम, इसाफान के परमाणु ठिकाने सुरक्षित
Israel Iran conflicts : इजराइल की ओर से शुक्रवार को ईरान पर हमले के अमेरिकी दावे के बाद ईरान के शीर्ष अधिकारियों की ओर से कहा जा रहा है कि कोई बड़ा हवाई हमला नहीं हुआ है।
ईरानी स्पेस एजेंसी के प्रवक्ता हुसैन दालिरियन के अनुसार 'इसाफान या देश के किसी भी हिस्से में बाहर से कोई हवाई हमला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इजराइल ने ड्रोन्स उड़ाने की सिर्फ नाकाम और अपमानजनक कोशिश की है, ईरान की जवाबी कार्यवाही में ये ड्रोन्स मार गिराए गए हैं।
ईरान के सरकारी मीडिया ने इस्फ़हान में स्थित परमाणु ठिकानों का वीडियो जारी करते हुए कहा कि ये पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के अधिकारियों ने दावा किया था कि शुक्रवार सुबह इजराइल ने ईरान पर हमला बोल दिया। ईरान में कई धमाकों की आवाजें आई हैं। एक हमला ईरान के एयरपोर्ट को निशाना बनाकर भी किया गया है।
इससे पहले पिछले सप्ताह ईरान ने इसराइल पर 300 से ज्यादा मिसाइलों और ड्रोन्स से हमला किया था। हालांकि ये मिसाइलें और ड्रोन्स इसराइल की हवाई सुरक्षा को नहीं भेद पाईं थी। दरअसल ईरान के दमिश्क स्थित दूतावास पर हमला हुआ था।
दरअसल ईरान के दमिश्क स्थित दूतावास पर हमला हुआ था। इसमें ईरानी सेना के दो शीर्ष कमांडर्स समेत 7 लोगों की मौत हुई थी। ईरान ने इस हमले का आरोप इसराइल पर लगाया था। इसी हमले के जवाब में ईरान ने इसराइल पर हमला किया था। हमले के बाद ईरान ने चेतावनी दी थी कि अगर इसराइल ने उन पर हमला किया तो वे और ताकत के साथ पलटवार करेंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta