ट्रंप ने 'ड्रैगन 2' के सफल प्रक्षेपण पर नासा और स्पेसएक्स को बधाई दी
मॉस्को। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'ड्रैगन 2' अंतरिक्ष यान का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण कर इसे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना करने पर नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेश एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) और एयरोस्पेस निर्माता कंपनी स्पेसएक्स को बधाई दी है। 'ड्रैगन 2' का आईएसएस के लिए यह पहला मानवरहित परीक्षण मिशन है।
'ड्रैगन 2' को क्रू ड्रैगन के नाम से भी जाना जाता है जिसका प्रक्षेपण शनिवार को आईएसएस में भेजने के लिए नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए किया गया। 'ड्रैगन 2' आईएसएस के लिए अपने पहले मानवरहित परीक्षण मिशन पर रवाना हुआ है। संभावना है कि यह रविवार को आईएसएस में पहुंच जाएगा। ट्रंप ने टि्वटर पर लिखा कि फिर से नासा रॉकिंग। महान कार्य और सफलता। स्पेसएक्स और सभी को बधाई। (वार्ता)