बुधवार, 25 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. California
Written By
Last Updated :सोनोमा , शनिवार, 14 अक्टूबर 2017 (12:25 IST)

कैलिफोर्निया में आग से 35 लोगों की मौत, सैकड़ों लापता

कैलिफोर्निया में आग से 35 लोगों की मौत, सैकड़ों लापता - California
सोनोमा। अमेरिका में उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग के कारण अब तक कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई है तथा सैकड़ों लापता हैं। 
 
रविवार रात करीब भड़की इस आग के कारण 5,700 मकान और दुकानें जल गई हैं और कम से कम 25,000 लोगों को अपना घरबार छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करना पड़ा। तेज हवाएं चलने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। सोनोमा काउंटी में आग लगने के बाद लापता हुए 200 लोगों का अब तक पता नहीं चल सका है। 
 
करीब 1 लाख 90 हजार एकड़ में फैली इस आग के कारण कैलिफोर्निया में 84 वर्षों में सबसे अधिक क्षति हुई है। बताया जा रहा है कि यह देश के इतिहास में सबसे विनाशकारी आग है। 8,000 से अधिक दमकलकर्मी हरसंभव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक वे इस काम में सफल नहीं हो सके हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बिहार में प्रधानमंत्री मोदी...