इंस्टाग्राम नोट्स आइडियाज इन हिंदी 2023
- ईशु शर्मा
आज के दौर में लोग सोशल मीडिया का प्रयोग करना बहुत पसंद करते हैं। इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से सबसे प्रचलित प्लेटफार्म इंस्टाग्राम भी है। अक्सर लोग इंस्टाग्राम में रील देखना बहुत पसंद करते हैं, पर रील के साथ इंस्टाग्राम के और भी कई फीचर्स बहुत रोचक है। इनमें से एक नया फीचर Notes है जिसमें आप 60 वर्ड्स लिमिट में कोई भी संदेश लिख सकते हैं। ये Notes आपके चैट सेक्शन में सबसे ऊपर दिखेंगे और आप अपने Close Friends में भी इसको शेयर कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कुछ मज़ेदार Notes ideas-
1. आओ तुम्हे highlighter से मार्क कर दूं
क्योंकि तुम important हो।
2. क्या मतलब कि तुम्हारा भी
एक कान का earphone ख़राब है?
3. monday से वर्कआउट करूंगा
सोचते सोचते monday ही निकल गया।
4. अगर हम आलू के पराठे खाएंगे
तो आलू क्या खाएगा?
5. क्या फायदा 5 हज़ार के जूतों का
चलना तो गलत रस्ते पर ही है।
6. भईया एक प्लेट बेस्ट फ्रेंड लगा दो
दिमाग थोड़ा कम ही रखना
7. कितने साल हो गए?
तुम्हारी इस गलत फेमि को?
8. लोगों से क्या ही उम्मीद रखूं
यहां मेरे बाल ही मेरा साथ नहीं दे रहे
9. मैं Gpay ऐसे use कर रहा हूं
जैसे गूगल मुझे pay कर रहा हो।
10. सैलरी आती महीने की है
पर चलती कुछ दिनों तक है