मंगलवार, 16 सितम्बर 2025
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. truck mows down multiple people in indore ubdate
Last Updated :इंदौर , मंगलवार, 16 सितम्बर 2025 (13:14 IST)

indore accident : इंदौर में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को रौंदा, 2 की मौत, कई घायल, CCTV फुटेज आया सामने

indore accident
indore accident news :एयरपोर्ट रोड पर शिक्षक नगर में एक अनियंत्रित ट्रक ने कई राहगीरों और वाहनों को टक्कर मार दी। इसमें 2 लोगों की मौत की मौत हो गई। मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार घटना में 11 लोग घायल हो गए। कई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दुर्घटना में 7-8 लोगों की मौत हुई है। घटनास्थल के पास स्थित गीतांजलि और बांठिया अस्पताल में 7 घायलों को भर्ती कराया गया। भर्ती कराए गए घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। गंभीर घायलों को अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।

एयरपोर्ट तरफ से बड़ा गणपति आ रहे एक लोडेड ट्रक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से ट्रक चलाकर करीब 20 वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश फूट पड़ा। घायलों का इलाज बांठिया और गीताजंलि और बाकी अस्पतालों में चल रहा है। लोग यह सवाल पूछ रहे कि नो एंट्री में ट्रक कैसे घुसा। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
घायलों के नाम
अशोक पिता प्रहलाद दास गोपालानी, (71), निवासी लीड्स एरोड्रम।
काजल पति अशोक गोपालानी, (63)।
अंकिता पति रितेश गोपालानी, (30)।
संविद पिता रितेश दुधानी।
पलक पिता अनिल जोशी, निवासी इमली बाजार।
अनिल पिता लाल सिंह कोठारे, (35), निवासी अमर पैलेस।

जिला अस्पताल दो शवों को लाया गया
जिला अस्पताल में दो शवों को लाया गया है। एमवाय अस्पताल में डॉक्टर अलर्ट हैं। स्पेशल टीम तैनात की गई। इमरजेंसी वार्ड में बेड आरक्षित कर लिए गए हैं।

दिल दहलाने वाला मंजर
हादसा इतना दर्दनाक और भयानक था कि घटनास्थल पर हड़कंप की स्थिति के साथ चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाना शुरू कर दिया। ट्रक की टक्कर इतनी भयंकर थी कि कई लोगों के शव सड़क पर बिखर गए। शरीर बुरी तरह से कुचल गए।

वेबदुनिया के पाठक महीप पाठक के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक अनियंत्रित गति से शिक्षक नगर चौराहे से बड़ी गणपति की तरफ आ रहा था। मौजूद एक महिला ने कहा कि मृतकों की संख्‍या बहुत ज्यादा हो सकती है। जब महीप पाठक घटनास्थल पर पहुंचे तब शासन और प्रशासन का भारी अमला मौजूद था और ट्रक सुरक्षा घेराबंदी थी।

लोगों ने प्रशासन और पुलिस के खिलाफ जताया आक्रोश 
घटनास्थल और संबंधित अस्पतालों में क्षेत्रीय नागरिकों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने नारेबाजी करते हुए पुलिस और प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जिस व्यस्त रोड पर हादसा हुआ, उस पर भारी वाणिज्यिक वाहनों को आने की अनुमति नहीं है और ऐसे में चौराहों पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में ट्रक इस सड़क पर आखिर कैसे आ गया।
  
नशे में था ट्रक का ड्राइवर 
इंदौर जोन-1 के डीसीपी कृष्णा लालचंदानी के मुताबिक ड्राइवर शराब के नशे में था। उसने कालानी नगर में लोगों को टक्कर मारी। उसके बाद वहां से लोगों को घसीटते हुए लेकर आया। ज्यादा नशे में होने के कारण ड्राइवर ट्रक पर कंट्रोल नहीं कर पाया। डीसीपी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। जिसे मल्हारगंज थाने ले गए। उसका मेडिकल कराया जा रहा है। ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चालानी कार्रवाई में व्यस्त थे पुलिसकर्मी  
बताया जा रहा है कि रामचन्द्र नगर चौराहे के दोनों तरफ पुलिस जवान चालानी कार्रवाई कर रहे थे। ट्रक ने सबसे पहले रामचन्द्र नगर चौराहे पर दो बाइक सवारों को टक्कर मारी। ये दोनों ही बाइक ट्रक में फंस गई। इसके बावजूद ट्रक की रफ्तार तेज रही। ट्रक में फंसी बाइक घिसटती चली गई। लोगों ने ड्राइवर को आवाज देकर ट्रक रोकने की कोशिश भी की। लेकिन ट्रक नहीं रुका।

ट्रक में कैसे लगी आग
हादसे के दौरान ट्रक ( MP09 ZP 4069) में आग लग गई। पहले यह खबर थी कि गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी।  प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक की टक्कर के बाद उसमें एक बाइक फंस गई थी। ट्रक लगातार बाइक को रगड़ते हुए चल रहा था, जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया और ट्रक में आग लग गई।

मुख्यमंत्री का निर्देश- तुरंत करवाएं इलाज
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्रक दुर्घटना के शिकार लोगों के समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह इस घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए इंदौर जाने के निर्देश दिए गए हैं। वे ट्रक दुर्घटना के कारण घायल नागरिकों की दी गई राहत और पुनर्वास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। रात्रि 11 बजे से पहले शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के कारणों की प्रारंभिक तथ्यपरक जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वे इंदौर के प्रशासन के सतत संपर्क में हैं। किसी भी नागरिक के उपचार में कोई कमी नहीं रखी जाएगी और राज्य शासन द्वारा पूरी सहायता की जाएगी।

घायलों से मिलने पहुंचे मंत्री और विधायक
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में हुई दर्दनाक घटना का पता चलने पर धार दौरा निरस्त कर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना। विधायक मालिनी गौड़ और पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से बात कर घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद विधायक मालिनी गौड़ गीतांजलि हॉस्पिटल भी पहुंची, जहां उन्होंने घायलों से बात की है। विधायक मालिनी गौड़ ने कहा कि बहुत ही दुखद दुर्घटना घटना हुई है। शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से जानकारी ली। Edited by : Sudhir Sharma