शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. rain breaks 61 years old record in Indore
Written By कमलेश सेन
Last Modified: शनिवार, 16 सितम्बर 2023 (09:43 IST)

इंदौर में जमकर बरसा पानी, टूट गया 61 साल का रिकॉर्ड

Indore heavy rain
Indore rain update : मध्यप्रदेश के मालवा निमाड़ क्षेत्र में जमकर बारिश हो रही है। इंदौर में पिछले 24 घंटों में 171 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। नदी नाले उफान पर है, सड़कें लबालब नजर आ रही है। लगातार हो रही तेज बारिश से सितंबर में एक दिन में बारिश का 61 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। आज हो रही बारिश से शहर का औसत बारिश का कोटा 929.4 मीमी) पूरा होने की संभावना है।
 
पिछले 24 घंटो में 171 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है, इससे पहले 20 सितम्बर 1962 को 24 घंटे में 169.8 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई थी यह रिकॉर्ड 1896 का तोड़ दर्ज की गई थी।
 
इंदौर में 24 घंटो में दर्ज की बारिश जो 171 मिलीमीटर (6.8 इंच) ने इस तरह 61 साल में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वैसे सितम्बर माह में औसत वर्ष 167.2 मिलीमीटर रहती है, 1954 में सितंबर माह में 766.8 मिलीमीटर (30.2 इंच) का रिकॉर्ड आज भी कायम है।

उल्लेखनीय है कि इस साल की कम बारिश ने सबको चिंता में डाल दिया था। किसान फसलों को लेकर चिंतित में थे, प्रदेश में मुख्यमंत्री बाबा महांकाल की शरण में बारिश की गुहार लगाने गए थे। आखिर इंद्र देवता ने मालवा - निमाड़ की सुनी और अमृत वर्षा कर रिकॉर्ड तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें
नदी में गाड़ी समेत बह गया पूर्व मंत्री बघेल का बेटा, देर रात सुरक्षित बचाया