राहुल ने मोदी से पूछा, निजी कंपनियों की जेब क्यों भरी...
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर रुख जारी रखते हुए शुक्रवार को उनसे पूछा कि निजी कंपनियों से ऊंची दरों पर बिजली खरीदकर जनता के पैसों को क्यों की कमाई क्यों लुटाई?
गांधी ने 'एक दिन में एक सवाल' श्रृंखला के तहत मोदी से तीसरा सवाल पूछा कि वर्ष 2002 से 2016 के बीच 62,549 करोड़ रुपए की बिजली खरीदकर चार निजी कंपनियों का खजाना क्यों भरा गया?
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री से मेरा तीसरा सवाल है कि वर्ष 2012 से 2016 के बीच 62,549 करोड़ रुपए की बिजली खरीदकर चार निजी कंपनियों का खजाना क्यों भरा गया?
उल्लेखनीय है कि राहुल ने गुरुवार को दूसरा सवाल दागते हुए कहा था 1995 में गुजरात पर कर्ज-9,183 करोड़। 2017 में गुजरात पर कर्ज-2,41,000 करोड़। यानी हर गुजराती पर 37,000 कर्ज। आपके वित्तीय कुप्रबन्धन व पब्लिसिटी की सजा गुजरात की जनता क्यों चुकाए?
इससे पहले राहुल ने बुधवार को मोदी को नए घर संबंधी वादे पर घेरते हुए सवाल किया था कि प्रधानमंत्रीजी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?
उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि 22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब। गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से पहला सवाल: 2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे। 5 साल में बनाए 4.72 लाख घर। प्रधानमंत्रीजी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?