1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Narendra Modi attacks Manishanker Iyar
Written By
Last Updated : रविवार, 10 दिसंबर 2017 (14:24 IST)

मोदी बोले, मणिशंकर के घर हुई थी पाक उच्चायुक्त की बैठक

Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक बार फिर मणिशंकर अय्यर पर निशाना साधते हए कहा कि पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने अय्यर के घर पर सीक्रेट बैठक की थी। 
 
नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब मणिशंकर ने उन्हें नीच कहा था तो उससे एक दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ने अय्यर के घर में मुलाकात की थी। 

मोदी ने पूछा कि गुजरात चुनावों में पाकिस्तान क्यों हस्तक्षेप कर रहा है, उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना के पूर्व डीजी ने कहा था कि अहमद पटेल को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि ये आदमी बहुत नीच किस्म का है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है?

mgid

 
बयान पर बवाल मच गया और कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर की प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी।

aniview