मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Gujarat assembly election 2017 Congress ticket
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , रविवार, 19 नवंबर 2017 (21:36 IST)

गुजरात चुनाव : गुटबाजी के कारण अटकी कांग्रेस की सूची

गुजरात चुनाव : गुटबाजी के कारण अटकी कांग्रेस की सूची - Gujarat assembly election 2017 Congress ticket
अहमदाबाद। गुजरात में पहले चरण के चुनाव के लिए पर्चा भरने के लिए भले ही दो दिन का वक्त बचा है, लेकिन कांग्रेस ने अब भी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है। पार्टी आरक्षण की मांग के बीच जटिल जातिगत संतुलन साधने के साथ ही आंतरिक गुटबाजी से भी जूझ रही है।
 
पार्टी की पहली सूची के रात तक आने की उम्मीद है। आज ही पीएएएस नेताओं और कांग्रेस नेताओं के बीच बैठक निर्धारित है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने ज्यादा जानकारी दिए बगैर कहा कि हमारी सूची आज घोषित की जाएगी।
 
हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) ने कांग्रेस कोटे से 20 सीटों की मांग कर रही है। अल्पेश ठाकोर के नेतृत्व वाले ओबीसी समूह ने 12 सीटों की मांग रखी है। यही वजह है कि कांग्रेस की सूची आने में विलंब हो रहा है। ठाकोर ने हाल ही में कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
 
इसके साथ ही पार्टी की प्रदेश इकाई में गुटबाजी और आंतरिक कलह को भी उम्मीदवारों के अंतिम चयन में हो रही देरी की वजह बताया जा रहा है। इसके उलट सत्ताधारी भाजपा ने 182 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए दो सूचियां जारी कर 106 उम्मीवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।
 
टिकटों को लेकर हो रही बातचीत के जानकार एक कांग्रेस नेता ने कहा कि सीटों के आवंटन का मामला आज हल हो जाएगा। पार्टी सूत्रों ने कहा, पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी करने में विलंब पीएएएस और कांग्रेस के बीच सीटों की मांग को लेकर चर्चा हो रही है। पीएएएस ने 20 सीटों की मांग की है जबकि अल्पेश ठाकोर के नेतृत्व वाले ओबीसी समूह ने 12 से 15 सीटों पर दावा किया है। (भाषा)