• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. गणेश चतुर्थी 2023
  3. गणेशोत्सव सेलिब्रेशन
  4. ganesh chaturthi decoration
Written By

Ganesh Chaturthi Decoration: घर पर ऐसे सजाएं गणेशजी के लिए मंडप

ganesh chaturthi decoration
ganesh chaturthi decoration
हर साल गणेश चतुर्थी भारत ही नहीं बल्कि देश के कई अन्य देशों में भी मनाई जाती है। इस साल गणेश चतुर्थी 2023 19 सितंबर को मनाई जाएगी। गणपति बप्पा के आने की खुशी सब को होती है। साथ ही उनके आगमन से घर की रोनक बढ़ जाती है। यह 10 दिन मनाए जाने वाला त्यौहार देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। भारतियों घरों में बप्पा के स्वागत के लिए मंडप सजाया जाता है और साथ ही कई लोग अपने मंदिर को भी सजाते हैं। अगर आप भी इस ganesh chaturthi 2023 पर बेहतरीन डेकोरेशन करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं ये बेहतरीन आईडिया...
ganesh chaturthi decoration

1. यह डेकोरेशन आप पेपर की मदद से कर सकते हैं। इसके लिए आपको कई कलरफुल पेपर की ज़रूरत होगी जिसकी मदद से आप इन फूलों को बना सकते हैं। इसके लिए आपको किसी ढांचे की ज़रूरत नहीं है, आप अपने मंदिर या खिड़की पर इस तरह की डेकोरेशन कर सकते हैं। इस साथ ही आप इस तरह के फूल अखबार से भी बना सकते हैं।
ganesh chaturthi decoration

2. यह डेकोरेशन आपके लिए काफी अच्छी है। आप इस डेकोरेशन को केले के पत्ते से कर सकते हैं। आप glue या आटे की मदद से केले के पत्तों को चिपका सकते हैं। साथ ही wall hanging के लिए आप माला का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
ganesh chaturthi decoration

3. इस तरह की सिंपल और एलिगेंट डेकोरेशन आपके घर की रोनक बढ़ा देगी। आप अपने घर की दीवारों के अनुसार भी पर्दे का रंग चुन सकते हैं। इसके साथ ही इस पर्दे में स्टीकर वाली led लाइट लगाई हैं। आप fairy lightb का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 
ganesh chaturthi decoration

4. यह डेकोरेशन आपके घर के मंदिर में बहुत सुंदर लगेगी। इस डेकोरेशन के लिए आपको एक तरफ पर्दा और एक तरह wall hanging की ज़रूरत होगी। आप इन wall hanging को हाथों से भी बना सकते हैं। साथ ही आप फूलों की माला का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इन hanging के साथ लाइट भी लगा सकते हैं।
ganesh chaturthi decoration

5. यह डेकोरेशन काफी eco friendly है और आप इसे आसानी से डेकोरेट कर सकते हैं। अगर आपके पास इस तरह के पत्ते नहीं है तो आप केले के पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन पत्तों के पीछे लाइट का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह बहुत खुबसूरत लग रहा है। 
ये भी पढ़ें
गणेश चतुर्थी उत्सव 2023 : गणेशजी ने कितनी बार जन्म लिया, कितने हैं उनके अवतार?