Ganesh sthapana 2023 : कैसे करें गणेश स्थापना, जानें संपूर्ण पूजा विधि
Ganesh sthapana Puja vishi 2023 : चतुर्थी तिथि 18 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट से प्रारंभ होकर 19 सितंबर 2023 को दोपहर 01 बजकर 43 मिनट पर समाप्त होगी। इस बीच ही करें गणेशजी की स्थापना। यदि इस समय में नहीं कर पा रहे हैं तो किसी पंडितजी से पूछकर शुभ चौघड़िया में करें गणेशजी की स्थापना और पूजन। आओ जानते हैं स्थापना और पूजन की सरल विधि।
गणेश स्थापना 19 सितंबर 2023 के शुभ मुहूर्त
चतुर्थी तिथि प्रारंभ : 18 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर।
चतुर्थी तिथि समाप्त : 19 सितंबर 2023 को दोपहर 01 बजकर 43 मिनट पर।
गणेश स्थापना मुहूर्त : 11.07 से दोपहर 01.34 के बीच कर सकते हैं।
गणेश स्थापना का सर्वश्रेष्ठ अभिजीत मुहूर्त : सुबह 11:56 से दोपहर 12:45 तक।
गणेश पूजन मध्याह्न मुहूर्त : सुबह 11:01:23 से दोपहर 01:28:15 तक का है।
गणेश स्थापना स्थान की तैयारी : इसके बाद गणेशजी की मूर्ति को स्थापित करने के पूर्व ईशान कोण को अच्छे से साफ करके कुमकुम से स्वस्तिक बनाएं और हल्दी से चार बिंदी बनाएं। फिर एक मुट्ठी अक्षत रखें और इस पर छोटा बाजोट, चौकी या लकड़ी का एक पाट रखें। पाट पर लाल, पीला या केसरिये रंग का सूती कपड़ा बिछाएं। चारों ओर फूल और आम के पत्तों से सजावट करें और पाट के सामने रंगोली बनाएं। तांबे के कलश में पानी भरकर उस पर नारियल रखें।
गणेश स्थापना : आसपास सुगंधित धूप, दीप, अगरबत्ती, आरती की थाली, आरती पुस्तक, प्रसाद आदि पहले से रख लें। अब परिवार के सभी सददस्य एकत्रित होकर ॐ गंगणपते नम: का उच्चारण करते हुए प्रतिमा को पाट पर विराजमान करें। अब विधिवत पूजा करके आरती करें और प्रसाद बांटें।
नित्य पूजा और आरती : अब 10 दिनों तक गणेशजी की सुबह और शाम को नित्य पूजा और आरती करें और आरती के बाद प्रसाद वितरण करें।