शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. एकादशी
  4. Utpanna Ekadashi Date 2024
Written By WD Feature Desk

उत्पन्ना एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा?

उत्पन्ना एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा? - Utpanna Ekadashi Date 2024
2024 Utpanna Ekadashi Vrat: वर्ष 2024 में 26 नवंबर, मंगलवार को उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखा जा रहा है। इस दिन का बहुत अधिक धार्मिक महत्व माना गया है, क्योंकि इस दिन भगवान श्री विष्णु और देवी एकादशी का पूजन किया जाता है। प्रतिवर्ष मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखा जाता है।
 
Highlights 
  • कब है उत्पन्ना एकादशी? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त 
  • उत्पन्ना एकादशी का क्या महत्व है?
  • उत्पन्ना एकादशी का दूसरा नाम क्या है? 
इस व्रत के संबंध में पौराणिक जानकारी के अनुसार, इस तिथि को देवी एकादशी की उत्पत्ति हुई थी, इसलिए इसे उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता हैं। इस एकादशी का व्रत करने वाले व्यक्ति के सभी पाप मिट जाते हैं और अपार पुण्य की प्राप्ति होती है।

आपको बता दें कि उत्पन्ना एकादशी व्रत उन 24 एकादशी व्रतों में से एक है, जो भगवान श्रीहरि विष्णु की विशेष कृपा एवं आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु करते है तथा उत्पन्ना एकादशी के दिन से ही एकादशी व्रत-उपवास को प्रारंभ किया जाता है। इस व्रत से श्रीहरि नारायण विष्णु और एकादशी देवी की कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं यहां कब है उत्पन्ना एकादशी 2024 में...
 
2024 में कब रखा जाएगा उत्पन्ना एकादशी व्रत : 
 
उत्पन्ना एकादशी 26 नवंबर 2024 मंगलवार को 
 
27 नवंबर को व्रत तोड़ने का समय (पारण) - दोपहर 01:12 से 03:18 के बीच।
एकादशी तिथि प्रारंभ- 26 नवंबर 2024 को मध्यरात्रि 01:01 बजे से।
एकादशी तिथि समाप्त- 27 नवंबर 2024 को तड़के 03:47 बजे तक।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

ये भी पढ़ें
विवाह पंचमी कब है? क्या है इस दिन का महत्व और कथा