गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prayagraj Mahakumbh area is being decorated with 485 designer street lights
Last Modified: प्रयागराज , गुरुवार, 21 नवंबर 2024 (17:24 IST)

Prayagraj Mahakumbh : 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइटों से संवारा जा रहा महाकुंभ क्षेत्र

Prayagraj Mahakumbh : 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइटों से संवारा जा रहा महाकुंभ क्षेत्र - Prayagraj Mahakumbh area is being decorated with 485 designer street lights
Prayagraj Mahakumbh : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले वर्ष जनवरी में आयोजित महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अद्भुत अनुभव प्रदान करने के लिए पूरे मेला क्षेत्र को 8 करोड़ रुपए की लागत से 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट से सजाया जा रहा है। ये लाइटें भगवान शंकर, गणेश और विष्णु को समर्पित हैं, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति और सौंदर्य का अनुभव कराएंगी।
 
अधीक्षण अभियंता महाकुंभ मनोज गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की इस पहल से संगम जाने वाली हर प्रमुख सड़क पर ये अलौकिक पोल और लाइटें श्रद्धालुओं का स्वागत करती नजर आएंगी। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में लाल सड़क, काली सड़क, त्रिवेणी मार्ग और परेड के सभी मुख्य मार्गों को आकर्षक सजावटी लाइटों से रोशन किया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि ये लाइटें भगवान शंकर, गणेश और विष्णु को समर्पित हैं, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति और सौंदर्य का अनुभव कराएंगी। गुप्ता ने बताया कि इस बार अस्थाई के बजाय स्थाई खंभों का निर्माण किया गया है, जो महाकुंभ मेले के बाद भी क्षेत्र की रौनक बनाए रखेंगे।
 
उन्होंने बताया कि हर पोल को कलश और देवी-देवताओं की आकृतियों से सजाया गया है। गुप्ता ने बताया कि 15 दिसंबर तक ये कार्य पूरे कर लिए जाएंगे जिससे रात में मेला क्षेत्र की आभा देखते ही बनेगी। उपमंडल अधिकारी (मेला) अभिनव पाठक ने बताया कि प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने सभी ‘सेक्टर मजिस्ट्रेट’ की नियुक्ति कर दी है और ज्यादातर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
उन्होंने बताया कि ये ‘सेक्टर मजिस्ट्रेट’ अपने-अपने सेक्टर में भूमि अधिग्रहण से लेकर प्रशासन व्यवस्था के लिए जिम्मेदार होंगे। अधिकारी ने बताया कि 4,000 हेक्टेयर मेला क्षेत्र को 25 सेक्टर में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान ‘सेक्टर मजिस्ट्रेट’ आम जनता और प्रशासन के बीच कड़ी का कार्य करेंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
By election results 2024: लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव परिणाम