• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. LG new TV
Written By

गजब का टीवी, अब सुनेगा आपकी बात...

गजब का टीवी, अब सुनेगा आपकी बात... - LG new TV
अग्रणी टीवी निर्माता कंपनी एलजी एक ऐसी स्मार्ट टीवी लेकर आ रहा है जो आपकी बातें सुन भी सकेगा और उस पर प्रतिक्रिया भी कर सकेगी। अमेरिका के लास वेगास में आयोजित होने वाले टेक समारोह सीईएस 2018 में एलजी अपनी इस फ्यूचर टीवी को पेश करेगी। 
 
अब तक आपने कई तरह के टीवी सेट देखे होंगे। बाजार में भी स्मार्ट टीवी से लेकर थ्रीडी टीवी और फ्लेट से लेकर कर्व टीवी तक सबकुछ मौजूद है। फिर भी लोगों की हमेशा से ख्वाहिश रही है कि टीवी उनकी बातें सुनकर प्रतिक्रया दे। अब यह ख्वाहिश भी पूरी होने जा रही है। 
 
दिग्गज दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी ने कहा है कि वह इस टेक समारोह में थिनक्यू सीरीज की ओलेड एवं सुपर यूएचडी टीवी पेश करेगी। एलजी की इस नई सीरीज की टीवी उपयोग करने वाले की बात समझने और उस पर प्रतिक्रिया करने के लिए गूगल असिस्टेंस की मदद से अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करेगा। 
 
इस तकनीक के जरिए केवल टीवी को ही नहीं, बल्कि रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर, एयर कंडीशनर, स्मार्ट लाइट व स्मार्ट स्पीकर जैसे हर उस गैजेट को नियंत्रित किया जा सकेगा जो वाईफाई या ब्लूटूथ के जरिए इस टीवी से कनेक्ट होंगे। 
 
इस शानदार टीवी में आप कोई भी जानकारी, तस्वीर या वीडियो केवल बोल कर सर्च कर सकेंगे। उदाहरण के तौर पर आप इसे निर्देश दे सकते हैं कि 'मुझे शाहरुख़ खान की फिल्में दिखाओ।' या 'मेरी गोवा ट्रिप की तस्वीरें दिखाओ।' इतना ही नहीं, आप जो फिल्म देख रहे हैं उसके कलाकारों की जानकारी भी महज एक आवाज पर आपके सामने होगी। 
 
गूगल असिस्टेंस की सुविधा के अलावा कंपनी का कहना है कि इस टीवी में नए अल्फा 9 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे टीवी की पिक्चर क्वालिटी भी पहले से कहीं बेहतर हो जाएगी। 
 
एलजी की इस सुपर स्मार्ट टीवी के बाजार में आने से लोगों के टीवी देखने व इस्तेमाल करने का अनुभव पूरी तरह से बदल जाएगा। इस बेमिसाल टेक्नोलॉजी के फायदे तो कई हैं, लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि दूर सोफे पर पड़े रिमोट को उठाने के लिए दोस्तों के बीच होने वाली तकरार जरूर समाप्त हो जाएगी। 
ये भी पढ़ें
लालू यादव को साढ़े तीन साल की सजा