G-20 बैठक में बोले पीएम मोदी, गरीबों पर भ्रष्टाचार का सबसे ज्यादा असर
PM Modi on corruption : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोलकाता में जी20 की बैठक में कहा कि भ्रष्टाचार का सबसे ज्यादा असर गरीबों तथा वंचित तबकों के लोगों पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है।
पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार संसाधनों के आवंटन को प्रभावित करता है। भ्रष्टाचार को लेकर भारत की कतई बर्दाश्त नहीं करने की कड़ी नीति है।
उन्होंने कहा कि जी-20 पर हमारे सम्मिलित प्रयास भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अहम योगदान दे सकते हैं। रवींद्रनाथ टैगोर ने हमें लालच से दूर रहने के प्रति आगाह किया था क्योंकि यह हमें सच का एहसास नहीं होने देता।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ना हमारी जनता के प्रति हमारा पवित्र कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजना में खामियों को दूर किया गया, प्रत्यक्ष हस्तांतरण के जरिए लाभार्थियों को 360 अरब डॉलर दिए गए।
उन्होंने कहा कि हम आर्थिक अपराधियों का आक्रामक तरीके से पीछा कर रहे हैं। हमने आर्थिक अपराधी अधिनियम बनाया है और आर्थिक अपराधियों एवं भगोड़ों से 1.8 अरब डॉलर से अधिक की पूंजी बरामद की है।
Edited by : Nrapendra Gupta