जून की 10 प्रमुख घटनाएं
1 जून : कंटेनमेंट जोन छोड़कर आज से Lockdown में ढील, लागू होगा Unlock-1 का पहला चरण।
3 जून : अलीबाग में टकराया Cyclone Nisarga, छोड़े तबाही के निशान।
9 जून : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 15 दिनों में प्रवासी मजदूरों को भेजें घर।
9 जून : देश में कई स्थानों पर मॉल, धार्मिक स्थल खुले।
14 जून : फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई स्थित घर पर आत्महत्या कर ली।
16 जून : लद्दाख में खूनी जंग : भारत के 20 सैनिक शहीद। 43 चीनी सैनिक भी हताहत।
19 जून : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ना कोई भारतीय क्षेत्र में घुसा, ना ही हमारी किसी चौकी पर
कब्जा हुआ।
20 जून : पीएम मोदी ने की गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरुआत। 6 राज्यों के 116 जिलों में चलेगा
अभियान
29 जून : देश में 'Unlock-2' के लिए सरकार की नई गाइडलाइन जारी। स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद।
29 जून : Tiktok, UC सहित 59 चायनीज ऐप्स पर भारत सरकार ने लगाया प्रतिबन्ध