शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Jaspirt Bumrah and Mohammad Shami runs through English top order
Written By
Last Modified: रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (19:45 IST)

बुमराह शमी ने बांधा समा, इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को आउट कर किया सर्वश्रेष्ठ पॉवरप्ले प्रदर्शन

बुमराह शमी ने बांधा समा, इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को आउट कर किया सर्वश्रेष्ठ पॉवरप्ले प्रदर्शन - Jaspirt Bumrah and Mohammad Shami runs through English top order
ENGvsIND लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारतीय गेंदबाज 230 रनों का बचाव करने आए तो सामने कम स्कोर की चुनौती के साथ साथ ओस की चुनौती भी थी। उस पर इंग्लैंड 5 ओवर में 30 रन भी बना चुका था।

लेकिन इसके बाद आया जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का तूफान। जसप्रीत बुमराह ने दो गेंदो पर दो विकेट लिए। पहले डेविड मलान को बोल्ड किया। उसके बाद टीम इंडिया को जो रूट जैसा बड़ा विकेट बुमराह ने पगबाझा कर दिया। जो रूट गोल्डन डक पर आउट हुए।

इसके बाद तीसरे गेंदबाज के रूप में आए मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरेस्टो को बोल्ड कर भारतीय गेंदबाजों का इस विश्वकप में पॉवरप्ले यानि कि पहले 10 ओवर में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करवाया।

इससे पहले भारतीय गेंदबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले 10 ओवरें में 34 रन देकर 2 विकेट लिए थे। लेकिन आज  इंग्लैंड के खिलाफ 40 रन देकर 4 विकेट लेकर इस प्रदर्शन को बेहतर कर लिया। भारतीय टीम सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ ही पहले 10 ओवरों में विकेट लेने में नाकामयाब रही थी। जिसमें उसने 63 रन दिए थे।

इससे पहले रोहित शर्मा के शानदार 87 रन और सूर्याकुमार यादव के 49 रनों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में जीत के लिए 230 रनों का लक्ष्य दिया। वनडे विश्वकप के अपने छठवें मैच में भारत 50 ओवर में 9 विकेटों पर 229 रन बना पाया।

रोहित शर्मा और सूर्याकुमार यादव के अलावा कोई भी बल्लेबाज लय में नहीं दिखा। केएल राहुल को 39 रनों से अच्छी शुरुआत तो मिली थी लेकिन वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। रोहित शर्मा को कुल 3 जीवनदान मिले लेकिन वह इसे शतक में बदल नहीं पाए।

लखनऊ में भारत का बड़ा स्कोर देखने आए दर्शकों को निराशा हाथ लगी जब भारतीय क्रिकेट के प्रिंस शुभमन गिल 9 रन और विराट कोहली 0 पर आउट होकर पहले पॉवरप्ले में ही आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर आए श्रेयस अय्यर भी 4 रन बनाकर छोटी गेंद पर आउट हो गए। कुल मिलाकर भारतीय बल्लेबाजी रोहित शर्मा की पारी पर ही निर्भर रही।इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ वनडे विश्व कप के मैच में रविवार को यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।दोनों टीम ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया।
ये भी पढ़ें
वियतनाम से हार के साथ भारतीय महिला फुटबॉल टीम का पेरिस ओलंपिक का सपना टूटा