शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. sarfaraz khan hits maiden century against new zealand, virat rohit reaction goes viral
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 (12:20 IST)

सरफराज खान का तूफानी शतक, ड्रेसिंग रूम से विराट-रोहित का रिएक्शन हुआ Viral

सरफराज खान का तूफानी शतक, ड्रेसिंग रूम से विराट-रोहित का रिएक्शन हुआ Viral - sarfaraz khan hits maiden century against new zealand, virat rohit reaction goes viral
UNI

Sarfaraz Khan Century India vs New Zealand : बेंगलुरु में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में सरफराज खान ने शानदार वापसी करते हुए अपने करियर का पहला शतक जड़  भारत की जीत की उम्मीद थोड़ी मजबूत की। उन्हें इस शतक में 4 टेस्ट मैच लगे। सरफराज ने 8 महीने पहले इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। जब वे बल्लेबाजी करने आए थे तब भारत का स्कोर 92/2 था इसके बाद उन्होंने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की शानदार पार्टनरशिप की।



अपनी पहली बार में शून्य पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले सरफराज 22वें बल्लेबाज बने, हालही में शुभमन ने भी बांग्लादेश के खिलाफ कुछ ऐसा ही किया था। बांग्लादेश के खिलाफ सरफराज भी स्क्वाड का हिस्सा थे लेकिन उन्हें पहले प्लेइंग एलेवेन में जगह नहीं मिली थी।

इस मैच में शुभमन गिल की जगह उन्हें शामिल किया गया और मौके को भूनते हुए उन्होंने बड़े मंच पर अपनी टीम के लिए शानदार शतक जड़ा। शतक जड़ वे बैट लहराते हुए ख़ुशी से झूमने लगे और ऋषभ पंत को गले लगाया। ड्रेसिंग रूम में बैठे सभी खिलाड़ियों ने उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाई। 
 


इस से पहले भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 पर ऑल आउट हो गई थी, जो घरेलु मैदान पर भारत के लिए सबसे कम स्कोर है। न्यूज़ीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाए जिसमे अहम भूमिका रही, डेवोन कॉनवे (91), रचिन रविंद्र (134) और टीम साऊदी (65) की। 
 
 
डोमेस्टिक क्रिकेट के हैं बादशाह 
सरफराज अहमद 2022 से अब तक कुल 12 शतक जड़ चुकें हैं, हालही में ईरानी कप (Irani Cup) में उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ दोहरा शतक भी जड़ा था।  उनके बाद 2022 से सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन हैं जिन्होंने 11 शतक जड़े हैं। वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 51 मैचों में 69.09 की औसत के साथ 4422 रन बना चुके हैं जिनमे उनका सर्वोच्च स्कोर 301* है।  


ये भी पढ़ें
भारत बनाम न्यूजीलैंड : सरफराज की शतकीय पारी से भारत की शानदार वापसी