शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. New Zealand enters Women's T20 World Cup final after defeating West Indies, strong performance by spinners
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 (13:06 IST)

स्पिनरों के दमदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज को हराकर न्यूजीलैंड महिला T20 World Cup फाइनल में

स्पिनरों के दमदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज को हराकर न्यूजीलैंड महिला T20 World Cup फाइनल में - New Zealand enters Women's T20 World Cup final after defeating West Indies, strong performance by spinners
New Zealand vs West Indies Semi Final : स्पिनर एडेन कारसन (Eden Carson) और एमेलिया केर (Amelia Kerr) के शानदार प्रदर्शन की मदद से न्यूजीलैंड ने कम स्कोर वाले मैच में शुक्रवार केा वेस्टइंडीज को हराकर महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
अब तक 2009 और 2010 में उपविजेता रही न्यूजीलैंड टीम का सामना रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा। दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को सेमीफाइनल में गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया को हराया था।
 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली न्यूजीलैंड टीम नौ विकेट पर 128 रन ही बना सकी थी जिसमें डिएंड्रा डोटिन ने 22 गेंद में 33 रन का योगदान दिया। इसमें 16वें ओवर में लिया ताहुहू को लगाए तीन छक्के शामिल है।
वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 120 रन ही बना सकी। आफ स्पिनर कारसन ने 29 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि केर ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाये जिसमें डोटिन का कीमती विकेट शामिल था।


कारसन ने टूर्नामेंट में आठ और केर ने 12 विकेट ले लिए हैं।
 
बीजिंग ओलंपिक खेल चुकी सूजी बेट्स ने आखिरी ओवर डाला जब वेस्टइंडीज को 15 रन की जरूरत थी । बेट्स ने सिर्फ सात ही रन दिए।
 
बेट्स, कप्तान सोफी डेवाइन और ताहुहू का यह आखिरी टी20 टूर्नामेंट हो सकता है जिसे वे जीत के साथ यादगार बनाना चाहेंगी।
 
इससे पहले वेस्टइंडीज के लिये हरफनमौला प्रदर्शन करने वाली डोटिन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर चार विकेट लिए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारत के लिए PCB का प्रस्ताव, पाकिस्तान में खेलें और उसी दिन स्वदेश लौट जाएं