शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Play in Pakistan and return home the same day, PCB proposal for BCCI
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 (13:36 IST)

भारत के लिए PCB का प्रस्ताव, पाकिस्तान में खेलें और उसी दिन स्वदेश लौट जाएं

भारत के लिए PCB का प्रस्ताव, पाकिस्तान में खेलें और उसी दिन स्वदेश लौट जाएं - Play in Pakistan and return home the same day, PCB proposal for BCCI
PCB Proposal to BCCI Champions Trophy 2025 :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से संपर्क किया है और एक ऐसी व्यवस्था का प्रस्ताव रखा है जिसके अंतर्गत अगर भारत सुरक्षा कारणों से अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पाकिस्तान में नहीं रुकना चाहता है तो वह मैचों के बीच में नई दिल्ली या चंडीगढ़ में से कहीं लौट सकता है।
 
पीसीबी ने बीसीसीआई को मौखिक सुझाव दिया है कि भारतीय टीम नई दिल्ली या चंडीगढ़ या मोहाली में शिविर लगा सकती है और अपने मैचों के लिए विशेष उड़ान का इस्तेमाल करके लाहौर जा सकती है।

पीसीबी के एक सूत्र ने हालांकि शुक्रवार को पीटीआई को पुष्टि की कि बोर्ड ने लिखित में कोई सुझाव नहीं दिया है।

 
सूत्र ने कहा, ‘‘लेकिन हां यह सच है कि इन विकल्पों पर अधिकारियों के बीच मौखिक रूप से चर्चा हुई है ताकि भारत का अपने मैच पाकिस्तान में खेलना सुनिश्चित हो सके। ’’
 
चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक लाहौर, रावलपिंडी और कराची में कराई जाएगी। (भाषा)

ये भी पढ़ें
इशान किशन भारत ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए तैयार