शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Hotel Tarif and Frieght prices skyrockets ahead of ODI World Cup Final
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 नवंबर 2023 (12:59 IST)

2 लाख रुपए होटल का किराया, फाइनल मैच के कारण फ्लाइट भी महंगी

2 लाख रुपए होटल का किराया,  फाइनल मैच के कारण फ्लाइट भी महंगी - Hotel Tarif and Frieght prices skyrockets ahead of ODI World Cup Final
गुजरात के अहमदाबाद में रविवार को AUSvsIND भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल को देखने के लिए काफी लोग यहां पहुंचेंगे जिससे यहां होटल के कमरों का किराया और हवाई यात्रा का किराया आसमान छू रहा है।

विश्व कप फाइनल का खुमार बढ़ने से शहर के शीर्ष पांच सितारा होटल में मैच की रात के लिए कमरे का किराया दो लाख रुपये तक पहुंच गया है जबकि अन्य होटलों ने भी अपने किराये में पांच से सात गुना बढ़ोतरी कर दी है।

गुजरात के होटल एवं रेस्तरां संघों के महासंघ के अध्यक्ष नरेंद्र सोमानी ने कहा, ‘‘विश्व कप फाइनल को देखते हुए सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश जैसे दुबई, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के लोगों में भी काफी उत्साह है जो मैच देखने के लिए आना चाहते हैं। ’

उन्होंने कहा, ‘‘अहमदाबाद में तीन सितारा और पांच सितारा 5,000 कमरे हैं जबकि पूरे गुजरात में 10,000 कमरे हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की क्षमता एक लाख 20 हजार लोगों की है और हमें बाहर से मैच देखने के लिए 30,000 से 40,000 लोगों के आने की उम्मीद है। ’’

उन्होंने कहा कि होटल के कमरों की मांग बढ़ने से किराये भी बढ़ रहे हैं। यहां तक कि गैर सितारा होटल ने भी अपने किराये पांच से सात गुना बढ़ा दिये हैं।

वहीं हवाई यात्रा के लिए विभिन्न शहरों से यहां आने वाली उड़ान के किराये भी अचानक से बढ़ गये है। चेन्नई से आने वाली उड़ान सामान्य दिन में करीब 5,000 रुपये तक होती है लेकिन यह बढ़कर 16,000 से 25,000 रुपये तक पहुंच गयी है। (भाषा)