• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. WHO Director General Tedros Adhanom Ghebreyesus statement regarding Corona
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 जनवरी 2023 (23:06 IST)

कब खत्म होगी कोरोनावायरस महामारी? WHO चीफ ने दी जानकारी

Tedros Adhanom Ghebreyesus 2
जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने उम्मीद जताई है कि कोविड-19 महामारी 2023 में समाप्त हो जाएगी। टेड्रोस ने कहा कि कोविड-19 निस्संदेह अभी भी चर्चा का एक प्रमुख विषय है, लेकिन मुझे विश्वास है और उम्मीद है कि सही प्रयासों से इस साल यह सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल आधिकारिक रूप से समाप्त हो जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि नैदानिक ​​देखभाल, टीकों और उपचारों में सुधार के कारण दुनिया अब कुछ साल पहले की तुलना में काफी बेहतर स्थिति में है। परीक्षण, उपचार और टीकाकरण तक पहुंच में अभी भी काफी असमानताएं हैं और अंतत: कोरोना मानव स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था और समाज के लिए बड़े पैमाने पर एक खतरनाक वायरस बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस का पहला मामला चीन के वुहान में दिसंबर 2019 में दर्ज किया गया था(वार्ता)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
प्रिंस हैरी का दावा, मैगन को लेकर हुई बहस में विलियम ने मुझे जमीन पर गिरा दिया था