7 माह बाद आज से खुल रहे हैं सिनेमा घर, मूवी देखने के लिए इन नियमों का करना होगा पालन...
नई दिल्ली। देश के 10 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेश में आज से सिनेमा घर खुल रहे हैं। कोरोना वायरस की वजह से लगभग पिछले 7 माह से बंद सिनेमाघरों में मूवी देखने के लिए लोगों को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारीगाइडलाइंस का पालन करना होगा। जानिए क्या है गाइडलाइंस...
-सिनेमाघर आज से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे।
-सिनेमाघर के अंदर सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा जिनकी उम्र 6 साल से ज्यादा और 60 साल से कम होगी।
-दर्शकों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग आदि नियमों का पालन करना होगा। सिनेमा घर में जाने के लिए मोबाइल एप में आरोग्य सेतु एप का होना जरूरी है।
-सिनेमा हॉल में वेंटिलेशन की उचित व्यवस्था जरूरी है। एसी का तापमान 23 डिग्री से कम नहीं होना चाहिए।
-दर्शकों को टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन ही करना होगी। काउंटर से टिकटों की बिक्री नहीं की जा सकेगी।
-सिनेमा घरों को ही दर्शकों को सैनेटाइजर उपलब्ध कराना होगा। हर शो के बाद एंट्री गेट और एक्जिट गेट के साथ ही लॉबी की सफाई भी जरूरी है।