महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद तमिलनाडु में Corona संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के पार
नई दिल्ली। महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले एक हजार से अधिक हो चुके हैं, जिन्हें मिलाकर देश में संक्रमितों की कुल संख्या 9000 को पार कर गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9152 हो गई है तथा इसके कारण मरने वालों की संख्या 308 पर पहुंच गई है। अब तक 857 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
महाराष्ट्र में इस संक्रमण के सर्वाधिक 224, राजस्थान में 104, दिल्ली में 85, गुजरात में 84, तमिलनाडु में 74, आंध्रप्रदेश में 46, मध्यप्रदेश में 32 और उत्तर प्रदेश में 31 नए मामले सामने आए हैं।
मैक्स अस्पताल के डॉक्टर, नर्स संक्रमित : दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल का एक डॉक्टर, एक नर्स और एक सहायक चिकित्सा कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अस्पताल की तरफ से सोमवार को इसकी पुष्टि की गई है।
अस्पताल ने एक बयान में कहा है कि चिकित्सा स्टाफ में संक्रमण बाहर से आया है और यह अस्पताल के भीतर का मामला नहीं है। इनके संपर्क में आए 39 स्वास्थ्यकर्मियों को अस्पताल में ही अलग विंग में क्वारंटाइन किया गया है।
इन सभी स्टाफ में कोरोना के लक्षण अभी नहीं मिले हैं। इनके संपर्क में आने के पांचवें दिन यानी 14 अप्रैल को इनकी जांच की जाएगी। अस्पताल ने कहा है कि कोविड वार्ड में 154 कर्मचारी काम कर रहे हैं। (वार्ता)