• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Religious programe in Delhi during lockdown
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 मार्च 2020 (20:13 IST)

दिल्ली में हुआ धार्मिक कार्यक्रम, लोगों में Corona के लक्षण दिखने पर क्षेत्र की घेराबंदी

दिल्ली में हुआ धार्मिक कार्यक्रम, लोगों में Corona के लक्षण दिखने पर क्षेत्र की घेराबंदी - Religious programe in Delhi during lockdown
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कुछ दिन पहले आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कई लोगों में कोरोना वायरस (Corona virus) के लक्षण दिखने के बाद सोमवार को निजामुद्दीन में एक प्रमुख इलाके की घेराबंदी कर दी। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्राधिकारियों की अनुमति के बिना एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें करीब 200 लोग शामिल हुए थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, जब हमें पता चला कि इस तरह का आयोजन किया गया था, तो हमने उन्हें कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के तहत निषेधाज्ञा और लगाई गई पाबंदियों का उल्लंघन करने के लिए नोटिस दिया।

अधिकारी ने कहा, कई लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है और उनकी जांच की जा रही है।

इस महीने की शुरुआत में दिल्ली सरकार ने धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ 31 मार्च तक 50 से अधिक लोगों के विरोध प्रदर्शनों के लिए एकत्र होने पर भी रोक लगा दी थी।
 
साथ ही कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बुधवार से 21 दिन के लिए लोगों के आवागमन पर देशव्यापी रोक लगाई गई थी। पुलिस किसी भी उल्लंघन की निगरानी के लिए ड्रोन का उपयोग कर रही है।
ये भी पढ़ें
Corona Virus : रेलवे के 20000 कोच बनेंगे आइसोलेशन वार्ड