• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Omicron has 22 cases in Mumbai
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 दिसंबर 2021 (11:43 IST)

मुंबई में ओमिक्रॉन के 22 मामले, क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर BMC की लोगों से अपील

मुंबई में ओमिक्रॉन के 22 मामले, क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर BMC की लोगों से अपील - Omicron has 22 cases in Mumbai
मुंबई। कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के फैलने की आशंका के बीच बृहन्मुंबई नगरपालिका (बीएमसी) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने नागरिकों से आगामी क्रिसमस त्योहार और नए साल के दौरान सभाओं तथा पार्टियों से बचने की अपील की है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

 
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन स्वरूप के अब तक 54 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 22 मामले मुंबई में सामने आए हैं जिनमें से कुछ का यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जांच के दौरान पता चला। रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में चहल ने कहा कि नए वायरस स्वरूप ओमिक्रॉन के कारण दुनिया के कई देशों में स्थिति एक बार फिर नियंत्रण से बाहर हो गई है और लॉकडाउन जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
 
उन्होंने कहा कि कोविड-19 की आशंकित तीसरी लहर को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा बार-बार अपील करने के बावजूद अधिकतर स्थानों पर दिशा-निर्देशों का ठीक से पालन नहीं किया जा रहा है- विशेष रूप से शादी समारोहों और अन्य समारोहों में। और ऐसे आयोजनों में बढ़ती भीड.को रोकने की आवश्यकता है।

 
चहल ने नागरिकों से शादियों और अन्य समारोहों में उपस्थिति के संबंध में नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा। नगरपालिका आयुक्त ने कहा कि किसी भी प्रकार की भीड़भाड़ से बचें, मास्क पहनें और कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करें। सभी नागरिकों को पूरी तरह से टीका भी लगवाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को होटलों, रेस्तरां, मॉल और अन्य स्थानों पर भी सभी नियमों का पालन करना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि बीएमसी निकाय ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए वार्ड स्तर पर दस्ते तैनात किए हैं। चहल ने कहा कि कोविड​​-19 नियमों का उल्लंघन करने वालों से बीएमसी की वार्ड स्तर की टीमों के साथ-साथ मुंबई पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती से निपटा जाएगा।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में सर्दी का सितम जारी, पचमढ़ी में पारा शून्य से नीचे पहुंचा