• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Om Birla on Parliament winter session in Corona time
Written By
Last Modified: रविवार, 22 नवंबर 2020 (07:59 IST)

कोरोना काल में क्या होगा संसद का शीतकालीन सत्र, ओम बिरला ने दिया यह जवाब...

कोरोना काल में क्या होगा संसद का शीतकालीन सत्र, ओम बिरला ने दिया यह जवाब... - Om Birla on Parliament winter session in Corona time
नई दिल्ली। दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात समेत देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोनावायरस का कहर बढ़ता दिखाई दे रहा है। ऐसे में संसद के शीतकालीन सत्र पर भी अटकलों का बाजार गर्म होने लगा है। जब इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस पर फैसला सरकार करेगी।
बिरला ने कहा कि शीतकालीन सत्र आयोजित करने और इसकी तारीखों के बारे फैसला सरकार करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब भी आगामी सत्र आयोजित होगा तो कोरोना संबंधी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि लोकसभा सचिवालय में हमेशा संसद सत्र कराने की तैयारी रहती है। कोरोना महामारी के बीच इस बार शीतकालीन सत्र बुलाया जाएगा या नहीं इस पर फैसला संसदीय मामलों से संबंधित कैबिनेट समिति (CCPA) करेगी। वह इस संबंध में सभी राजनीतिक दलों से बात करेगी उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की वजह से ही सितंबर महीने में संसद का मानसून सत्र अपने निर्धारित समय से करीब 8 दिन पहले अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया था।
 
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, पंजाब में जल्द ही ट्रेन सेवाएं शुरू करेगा रेलवे