दस्तक अभियान के तहत अब घर-घर जाकर होगा वैक्सीनेशन, आज से होगी शुरुआत
प्रमुख बिंदु
-
अब घर-घर होगा वैक्सीनेशन
-
मनसुख मांडविया करेंगे अभियान की शुरुआत
-
मोदी मुख्यमंत्रियों से करेंगे चर्चा
नई दिल्ली। कोरोनावायरस संक्रमण के खिलाफ देश में बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है तथा अब तक कोरोना वैक्सीन की 106 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं। अब इस अभियान को रफ्तार देने के मकसद से केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर हर घर दस्तक अभियान चलाने जा रही है। इसकी शुरुआत 1 नवंबर से हो रही है। इसके तहत मेडिकल टीमें घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगाएंगी। अभियान के तहत उन लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की जिम्मेदारी मेडिकल टीमों की होगी जिन्होंने अब तक कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है या जो दूसरी डोज लगवाने नहीं पहुंचे हैं।
पिछले दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा था कि खराब प्रदर्शन वाले जिलों में घर-घर जाकर कोविड-19 टीकाकरण के लिए 'हर घर दस्तक' अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि इसका उद्देश्य लोगों को घातक वायरस से बचाव के लिए पूर्ण टीकाकरण के लिए प्रेरित करना है। विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक राष्ट्रीय समीक्षा बैठक के दौरान मांडविया ने कहा था कि कोई भी जिला ऐसा नहीं रहना चाहिए, जहां पूर्ण टीकाकरण नहीं हो।
उन्होंने कहा था कि हर घर दस्तक अभियान जल्द ही खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों में लोगों को पूर्ण टीकाकरण के लिए उत्साहित करने और प्रेरित करने के लिए शुरू होगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 3 नवंबर को 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा करेंगे। इस दौरान टीकाकरण को लेकर रणनीति पर बात की जाएगी।