• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Nizamuddin Markaz empty
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (12:24 IST)

निजामुद्दीन मरकज खाली, 2361 लोगो को निकाला, 36 घंटे तक चला ऑपरेशन

निजामुद्दीन मरकज खाली, 2361 लोगो को निकाला, 36 घंटे तक चला ऑपरेशन - Nizamuddin Markaz empty
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को बताया कि 36 घंटे तक चले ऑपरेशन में दिल्ली के निजामुद्दीन की मरकज को खाली करा लिया गया है और यहां से कुल 2361 लोगों को निकाला गया है।

मनीष सिसोदिया ने बताया कि निज़ामुद्दीन के आलमी मरकज़ में 36 घंटे का सघन अभियान चलाकर सुबह चार बजे पूरी बिल्डिंग को ख़ाली करा लिया गया है। इस इमारत में कुल 2361 लोग बाहर निकाले गए। जिनमें से 617 को अस्पतालों में और बाक़ी को अलग-अलग क्वारंटीन में भर्ती कराया गया है।

सिसोदिया ने लॉकडाउन में सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि क़रीब 36 घंटे के इस अभियान में मेडिकल स्टाफ, प्रशासन, पुलिस और डीटीसी स्टाफ सबने मिलकर तथा अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया। इन सबको दिल से सलाम।

गौरतलब है कि निजामुद्दीन की मरकज में तब्लीगी समाज का कार्यक्रम था जिसमें बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे। बाद में यहां से लोग देश के विभिन्न राज्यों में गए जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण बड़े पैमाने पर फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है।
ये भी पढ़ें
क्या वाकई कोरोना त्रासदी के बीच इटली के लोगों ने सड़कों पर फेंके नोट...जानिए सच...