कोरोना संक्रमण का खतरा, मैहर का शारदा भवानी मंदिर 5 अगस्त तक बंद
सतना। मध्यप्रदेश के सतना में जिला प्रशासन ने मैहर, चित्रकूट समेत सभी धार्मिक स्थानों को 5 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया है। खबरों के अनुसार शक्तिपीठों में से एक मां शारदा भवानी मंदिर में 3 पॉजिटिव केस मिलने के बाद मंदिर को 5 अगस्त तक बंद करने का फैसला किया गया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर अजय कटेसरिया ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत धार्मिक स्थल, हाट बाजार बंद रखने के साथ-साथ जनसुनवाई कार्यक्रम को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।
हालांकि अभी बाजार और दुकानें खुलने बंद होने के समय में कोई कटौती नहीं की गई है। कलेक्टर ने सतना जिले की संपूर्ण सीमा क्षेत्र में आगामी आदेश तक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए है। धार्मिक स्थलों पर केवल पुजारी दैनिक पूजा कर सकेंगे। (एजेंसियां)