रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Kids and corona, third wave of corona
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 मई 2021 (14:03 IST)

Coronavirus: घर में ही हैं बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के कई तरीके

Coronavirus: घर में ही हैं बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के कई तरीके - Kids and corona, third wave of corona
डॉक्‍टरों और विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक हो सकती है। ऐसे में बच्‍चों की इम्‍युनिटी के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। दरअसल, आयुर्वेद में भी इम्युनिटी बढ़ाने के कई तरीके हैं, जिन्‍हें अपनाया जाना चाहिए।

देश भर में कोविड-19 का प्रकोप है। आशंका जताई जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए चुनौती होगी।

कैसे बढ़ाए बच्‍चों की इम्‍युनिटी

1. हल्दी
हल्दी को आयुर्वेद में काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लमेटरी गुण होते हैं, जो बच्चों के इम्यून सिस्टम को मजबूत बना सकते हैं। साथ ही संक्रमण व रोगों से लड़ने में मजबूती प्रदान कर सकते हैं।

2. आंवला
आंवला विटामिन सी का एक बेहतरीन स्त्रोत है। विटामिन सी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए काफी लाभदायक होता है। इससे सर्दी-जुकाम जैसे इंफेक्शन से लड़ने में सहायता मिल सकती है। इसके अलावा आंवला स्किन, हेयर व मधुमेह के रोगियों के लिए काफी लाभकारी होता है।

3. तुलसी
तुलसी में औषधीय गुणों का खजाना छिपा हुआ है। इसके अंदर विटामिन ए और विटामिन सी मौजूद होता है। यह इम्युनिटी बढ़ाने के साथ-साथ गले व सांस संबंधी इंफेक्शन से लड़ने में मदद कर सकती है।

4. शहद
शहद के अंदर काफी मात्रा में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-माइक्रोबियल और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं। जो किसी भी संक्रमण की वजह से होने वाली खांसी, गले की खराश में राहत प्रदान कर सकते हैं।

नोट: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। यह किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है।
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा- प्रवासी कामगारों के पंजीकरण में लाए तेजी