स्वस्थ हुई इटली में सबसे कम उम्र की कोरोना मरीज
रोम। इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित दो महीने की बच्ची इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गई है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस नवजात को देश में सबसे कम उम्र की कोविड-19 मरीज माना जा रहा था।
मीडिया खबरों के मुताबिक बच्ची को अब बुखार नहीं है और उसे तथा उसकी मां दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे गई है। संक्रमण के कारण बच्ची की मां निमोनिया से जूझ रही थी लेकिन अब वह भी स्वस्थ हो चुकी है। मीडिया के मुताबिक दोनों को 18 मार्च को बारी शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उल्लेखनीय है कि इटली ने कोरोना वायरस संक्रमण से 17,669 लोगों के मरने की आधिकारिक रूप से पुष्टि की है।
अब सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाए रखने संबंधी नियमों में कैसे ढील दी जाए, जिसने वायरस संक्रमण से रोज होने वाली मौतों को कम करने में मदद की है। पिछले महीने में किसी एक दिन देश में 969 लोगों की मौत हुई थी। (भाषा)