• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Lockdown की वजह से कश्मीर की मस्जिदों में शब-ए-बारात पर नमाज नहीं हुई
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (14:46 IST)

Lockdown की वजह से कश्मीर की मस्जिदों में शब-ए-बारात पर नमाज नहीं हुई

Corona Virus | Lockdown की वजह से कश्मीर की मस्जिदों में शब-ए-बारात पर नमाज नहीं हुई
श्रीनगर। कश्मीर की किसी भी प्रमुख मस्जिद में शब-ए-बारात पर रात में नमाज नहीं हुई। लोग कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन (बंद) की वजह से घर में ही रहे हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि प्रशासन और मजहबी संगठनों ने लोगों से जमात (सामूहिक) नमाज नहीं पढ़ने, बल्कि घर में ही इबादत करने की अपील की थी।
श्रीनगर के जिलाधिकारी शाहिद इकबाल चौधरी ने शहर में शब-ए-बारात के मौके पर धार्मिक रूप से जमा होने और लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने के आदेश जारी किए थे।
 
सीआरपीसी की धारा 144 के तहत जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित अधिकारियों की सिफारिश, क्षेत्र से मिली रिपोर्ट और कोविड-19 की वजह से उपजे स्वास्थ्य संकट को देखते हुए इस मौके पर धार्मिक रूप से जमा होने पर रोक लगाने का फैसला किया गया।
 
जम्मू-कश्मीर के मुफ्ती-ए-आजम निसार-उल-इस्लाम ने भी लोगों से शब-ए-बारात पर सामूहिक नमाज नहीं पढ़ने की गुजारिश की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
UP कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम योगी से की कर्मचारियों की आर्थिक सहायता की अपील...