पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में आग, यहां बन रही है कोरोना वैक्सीन
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में गुरुवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। यहां कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड का निर्माण चल रहा है।
बताया जा रहा है कि आग सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल 1 गेट पर लगी। आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। आग बुझाने के प्रयास जारी है।
उल्लेखनीय है कि देश में सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशिल्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को ही कोरोना वैक्सीन के रूप में मान्यता मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस हिस्से में वैक्सीन बनाई जा रही है या उसे स्टोर करके रखा गया है, वह पूरी तरह सुरक्षित है। हाल ही में यहां से वैक्सीन की खेप देशभर में पहुंचाने का सिलसिला शुरू हुआ है।