गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid 19 patients increase in India
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 मई 2020 (11:02 IST)

भारत में Covid 19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,45,380 हुई, 6535 नए मामले आए सामने

भारत में Covid 19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,45,380 हुई, 6535 नए मामले आए सामने - Covid 19 patients increase in India
नई दिल्ली। भारत में सोमवार सुबह 8 बजे से कोविड-19 से 146 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,167 हो गई है, वहीं 6,535 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,45,380 हो गए।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी कोरोना वायरस के 80,722 मरीजों का इलाज जारी है जबकि 60,490 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 1 देश छोड़कर चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि देश में अभी तक करीब 41.61 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। कुल पुष्ट मामलों में विदेशी भी शामिल हैं।
 
मंत्रालय के अनुसार सोमवार सुबह से जिन 146 लोगों की जान गई, उनमें महाराष्ट्र के 60, गुजरात के 30, दिल्ली के 15, मध्यप्रदेश के 10, तमिलनाडु के 7, पश्चिम बंगाल के 6, उत्तरप्रदेश तथा राजस्थान के 4-4, तेलंगाना के 3, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर तथा कर्नाटक के 2-2 और केरल का 1 व्यक्ति शामिल है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना काल में फिर गरमाई महाराष्‍ट्र की राजनीति, संजय राउत ने दिया बड़ा बयान