• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Namaste Trump event spread Coronavirus in Gujarat: Congress
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 मई 2020 (07:34 IST)

गुजरात में कोरोना से 800 से ज्यादा मौतों के लिए नमस्ते ट्रंप जिम्मेदार : कांग्रेस

गुजरात में कोरोना से 800 से ज्यादा मौतों के लिए नमस्ते ट्रंप जिम्मेदार : कांग्रेस - Namaste Trump event spread Coronavirus in Gujarat: Congress
अहमदाबाद। गुजरात कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा सरकार द्वारा 24 फरवरी को आयोजित किया गया ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम राज्य में कोरोना वायरस की वजह से हुई 800 से ज्यादा मौतों के लिए जिम्मेदार है। इस पर सत्ताधारी भाजपा ने तीखा पलटवार किया।
 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावडा ने कहा कि उनकी पार्टी जल्दी ही गुजरात उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर इस मेगा कार्यक्रम के आयोजन की विशेष जांच दल (SIT) द्वारा जांच कराए जाने की मांग करेगी।
 
प्रदेश भाजपा ने हालांकि इस आरोप को खारिज करते हुए दावा किया कि विपक्षी दल मीडिया में आई उन खबरों का जवाब तलाशने की कोशिश कर रहा है जिनमें खुलासा किया गया है कि तबलीगी जमात के दिल्ली मरकज के कार्यक्रम के बाद कैसे कोरोना वायरस फैला।
 
भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद में एक रोड शो में हिस्सा लिया था जिसमें हजारों लोग शामिल हुए थे।
 
रोड शो के बाद दोनों नेताओं ने मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में एक लाख से भी ज्यादा लोगों की भीड़ को संबोधित किया था। इस कार्यक्रम को 'नमस्ते ट्रंप' नाम दिया गया था।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
LIC ने पेश की संशोधित वय वंदन योजना, जानिए क्या है इसमें खास...