नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी से संक्रमितों का आंकड़ा 69 लाख से अधिक हो गया और राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या में फिर से कमी दर्ज की गई है, जो 8.93 लाख पर आ गई हैं। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...
03:37 PM, 9th Oct
-नगालैंड सरकार ने आगामी दुर्गा पूजा के मौके पर आयोजनों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर केवल मंदिरों में दुर्गा पूजा पंडाल लगाने की अनुमति दी गई है।
02:08 PM, 9th Oct
-पिछले 24 घंटों के दौरान देश के 11 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है, जबकि 25 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में इसमें गिरावट दर्ज की गई।
-ओडिशा में कोविड-19 के 2,697 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,46,839 हो गई। वहीं, 17 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 991 हो गई।
11:53 AM, 9th Oct
-चीन ने बताया कि वह कोविड-19 के टीके संबंधी गठबंधन ‘कोवैक्स’ में शामिल हो गया है। चीन में कोरोना वायरस के टीके के तीन उम्मीदवार क्लीनिकल परीक्षण के तीसरे चरण में है।
-तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,891 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2.08 लाख हो गई है। 7 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,208 हो गई है।
10:08 AM, 9th Oct
-भारत में एक दिन में कोविड-19 के 70,496 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 69,06,151 हो गए। वहीं 964 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,06,490 हो गई।
09:24 AM, 9th Oct
-देश में लगातार 3 हफ्तों से नए रिकवरी केसों की संख्या, नए कोरोना केसों से अधिक आ रही है।
-दिल्ली में लगातार बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, सिर्फ 29 दिनों में 2 लाख से 3 लाख हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 5653 की मौत
-पहले 1 लाख में 126 दिन, 1 से 2 लाख होने में 65 दिन लगे थे।
09:23 AM, 9th Oct
कोरोनावायरस से बचाव के लिए Lifestyle में करें बदलाव, जानिए Expert Advice
09:22 AM, 9th Oct
-इन्दौर में Corona संक्रमितों का आंकड़ा 28 हजार के पार, 441 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 6 नई मौतें
09:22 AM, 9th Oct
-फ्रांस में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 18,129 नए मामले सामने आए। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,71,638 पहुंच गई।
-इजराइल में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 3,855 नए मामले सामने आने से सक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,85,336 हो गई है।