• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 Live Updates : 26 August
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 अगस्त 2020 (16:19 IST)

कोरोनावायरस Live Updates : पंजाब के 3 और विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित

कोरोनावायरस Live Updates : पंजाब के 3 और विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित - Covid-19 Live Updates : 26 August
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (COVID-19) संक्रमण के 61 हजार से अधिक नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 32.34 लाख के पार हो गया। 1,059 और कोरोना मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 59,449 हो गई। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी...


04:18 PM, 26th Aug
-पंजाब विधानसभा के 28 अगस्त को आयोजित होने वाले सत्र से पहले राज्य के तीन और विधायकों के कोराना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
-‘स्पेशल ब्रांच-सीआईडी’ कार्यालय के प्रबंधक की कोविड-19 से बुधवार को मौत हो गई।
-उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 82 और मरीजों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 5898 नए मामले सामने आए।

03:39 PM, 26th Aug
-पाकिस्तान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 482 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 2,94,193 हो गई।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 12 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की तादाद 6,267 तक पहुंच गई है।
-मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल 278,939 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। 8,987 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है।

03:33 PM, 26th Aug
-केरल की राजधानी तिरुनवंतपुरम में स्थित भगवान पद्मनाभ स्वामी मंदिर को सख्त कोविड-19 दिशा-निर्देशों के साथ बुधवार सुबह भक्तों के लिए खोल दिया गया।

03:33 PM, 26th Aug
-भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वीपीएस हेल्थकेयर को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान कोविड-19 जांच के लिए आधिकारिक परीक्षण एजेंसी नियुक्त किया है।

02:02 PM, 26th Aug
-हरियाणा के कृषि मंत्री जे पी दलाल ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दलाल राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए सत्तारूढ़ भाजपा के 8वें विधायक हैं।

02:02 PM, 26th Aug
-केजरीवाल बोले, दिल्ली में 14 जुलाई से घर में पृथक-वास करने वाले किसी भी कोविड-19 मरीज की मौत नहीं हुई है।
-दिल्ली में सिर्फ 3,700 बिस्तरों पर कोविड मरीज भर्ती हैं, इनमें से 2,900 पर दिल्लीवासी और 800 पर अन्य राज्य के लोग भर्ती हैं।
-दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1,693 नए मामले सामने आए। हमारे पास कोविड समर्पित कुल 14,130 बेड (बिस्तर) हैं, जिनमें से 10,448 खाली हैं।

12:28 PM, 26th Aug
-राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज सुबह 600 से अधिक नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 74 हजार के पास पहुंच गई। वहीं 6 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 986 पहुंच गया।
-चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के 610 नए मामलों के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73 हजार 935 हो गई।

11:46 AM, 26th Aug
-ब्रिटेन की सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इंग्लैंड के माध्यमिक विद्यालयों में कर्मचारियों और 12 या उससे अधिक आयु के विद्यार्थियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।
-शिक्षा विभाग ने कहा कि आने वाली हफ्तों में इंग्लैंड के स्कूलों के नए अकादमिक वर्ष के लिए फिर से खुलने की तैयारी करने के मद्देनजर WHO के मास्क संबंधी नियम के तहत स्कूलों को भी इसका पालन करने की जानकारी दी जा रही है।
-डब्ल्यूएचओ का कहना है कि 12 या उससे अधिक आयु के बच्चों का व्यस्कों की तरह ही मास्क लगाना अनिवार्य है, खासकर तब जब कि वे एक दूसरे से एक मीटर की दूरी नहीं बनाए रख सकते या इलाके में संक्रमण के अधिक मामले हों।
-ब्रिटिश सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह अपने उन दिशा-निर्देशों में बदलाव कर रहा है, जिसके तहत कर्मचारियों और सात या उससे अधिक आयु के बच्चों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य था।

10:25 AM, 26th Aug
-अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में बुधवार को कोविड-19 के 41 नए मामले सामने आए।
-कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,945 पर पहुंच गई जबकि 2 और लोगों की मौत के साथ केंद्रशासित प्रदेश में मरने वालों की संख्या 37 हो गई है।

09:40 AM, 26th Aug
-भारत में एक दिन में कोरोनावायरस के 67,151 नए मामले सामने आए, 1,059 की मौत।
-संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,34,475। इनमें से 7,07,267 एक्टिव मामले, 24,67,759 स्वस्थ और 59,449 की मौत।

09:20 AM, 26th Aug
-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चर्चा के लिए आपात बैठक बुलाई। स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव शामिल होंगे।
-दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 1,544 नए मामले सामने आए थे और 17 लोगों की मौत हो गई थी। यह पहली बार है जब एक महीने से ज्यादा समय में शहर में संक्रमण के 1,500 से अधिक मामले सामने आए।

07:55 AM, 26th Aug
-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मंगलवार को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई लेकिन वह एहतियातन 3 दिन के लिए स्व पृथक-वास में चले गए।
-उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में कोविड-19 महामारी के कारण लागू सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन करने पर मंगलवार को साप्ताहिक बजार को बंद करने का आदेश दिया गया।

07:55 AM, 26th Aug
ये रिश्ता है के 3 कलाकार और 4 क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

07:54 AM, 26th Aug
-उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 3 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
-राज्य में कोरोना संक्रमण से 3059 मरीजो की मृत्यु हुई है, जो कुल संक्रमितों की संख्या के 2 फीसदी से भी कम है।
-यूपी में सबसे ज्यादा 385 मौतें कानपुर में हुई हैं, वहीं लखनऊ में यह संख्या 303 है।

07:53 AM, 26th Aug
-बिहार में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1444 नए मामले सामने आए।
-राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 83.74 प्रतिशत और जांच में पॉजिटिव मामले मिलने का प्रतिशत 2 से भी कम होने के कारण स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या एक्टिव संक्रमितों से 5.3 प्रतिशत अधिक है।