• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 Live Updates : 13 september
Written By
Last Updated : रविवार, 13 सितम्बर 2020 (17:34 IST)

कोरोनावायरस Live Updates : BJP सांसद सुकांत मजूमदार कोरोना से संक्रमित

कोरोनावायरस Live Updates : BJP सांसद सुकांत मजूमदार कोरोना से संक्रमित - Covid-19 Live Updates : 13 september
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (CoronaVirus) संक्रमितों की संख्या 47 लाख पार हो गई। इनमें से 37 लाख लोग अब तक कोरोना से स्वस्थ हो चुकी है। कोविड-19 से जुड़ी हर जानकारी... 

05:34 PM, 13th Sep
भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा कि वे कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। मजूमदार पश्चिम बंगाल की बालूरघाट लोकसभा सीट से सांसद हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि मजूमदार दिल्ली में हैं, जहां उनकी कोविड-19 की जांच हुई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है और इसमें शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए कोविड-19 की जांच अनिवार्य की गई है। मजूमदार ने ट्वीट किया कि आज कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। मेरी तबीयत ठीक है, मैं डॉक्टर की सलाह ले रहा हूं। उन्होंने आगे लिखा- बीते कुछ दिन में मेरे करीबी संपर्क में आए सभी लोगों से अपनी सेहत पर नजर रखने और लक्षण दिखने पर जांच करवाने का अनुरोध करता हूं।
 

05:28 PM, 13th Sep
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 4235 नए कोरोना मामले और 29 मौतें दर्ज की गई। कुल मामले 2,18,304 हो गए हैं, जिनमें 4,744 मौतें और 1,84,748 रिकवरी / डिस्चार्ज / माइग्रेटेड शामिल हैं। 

11:36 AM, 13th Sep
-ओडिशा में कोरोना के 3913 नए मामले, 10 की मौत। राज्य में कोरोना के 1,50,807 संक्रमित, 34,849 एक्टिव मामले और 626 की मौत।


09:49 AM, 13th Sep
-देश में कोराना के 94,372 नए मरीज मिले, 1114 की मौत
-अब तक 47,54,357 कोरोना संक्रमित मिले, इनमें से 9,73,175 एक्टिव केसेस, 37,02,596 स्वस्थ और 78,586 की मौत


09:20 AM, 13th Sep
-उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कोरोनावायरस संक्रमण से 4 और लोगों की मौत हो गई जिससे जिले में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 43 पर पहुंच गई।

09:13 AM, 13th Sep
-ICMR द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 12 सितंबर को देश में 10,71,702 सेंपल्स की जांच, अब तक 5,62,60,928 सेंपल्स की जांच हुई।


08:07 AM, 13th Sep
कोरोनावायरस से लड़ने का Modi Mantra, NEET के लिए Special Train

08:07 AM, 13th Sep
-उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के 44 जवानों सहित 230 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,975 हो गई है।

08:07 AM, 13th Sep
-केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाले निजी अस्पतालों से आग्रह किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि वायरल बीमारी से पीड़ित मरीजों को बिस्तर देने इनकार नहीं किया जाये और उनकी समुचित देखभाल हो।

08:06 AM, 13th Sep
-NEET परीक्षा के सुचारू संचालन की व्यवस्था करने के बाद, ओडिशा सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि वैसे छात्र, जिनके शरीर का तापमान ज्यादा होगा और उनमें कोविड-19 के लक्षण होंगे, लेकिन कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं है, तो उन्हें परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी।

08:06 AM, 13th Sep
-राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को एक लाख को पार कर गई जबकि राज्य में इस घातक वायरस से 1,221 लोगों की मौत हो चुकी है।